Friday Thoughts-आदमी भी कितना नादान है, मंदिर में शंख और घंटे को बजाता है… 

11

Friday-Thoughts-Suvichar-Motivational-Quotes-In-Hindi-Good-Morning-Inspirational-Thoughts-Suprabhat

आदमी भी कितना नादान है 

मंदिर में शंख और घंटे को बजाता है 

सोया हुआ खुद है और भगवान को जगाता है 

भूखे को रोटी दे नहीं सकता

और मंदिर में छप्पन भोग लगता है

अंधेरा दिल में है और मंदिर में दिए जलता है  

Thoughts in Hindi: सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए

 

सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए

 

 

समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में ।

 

 

 

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।

 

 

 

दूसरों से जलने वाले, तो जल-जल कर मिट जाते हैं
आगे वे बढ़ते हैं, जो दूसरों की खुशियों पर खुश हो जाते हैं।

 

 

 

 

 

मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,

आप के भविष्य में विश्वास रखता हो,

और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो.

 

 

 

हाथ ठंड में और बुद्धि घमंड में काम नहीं करता हैं

 

 

 

 

 

 

thoughts – पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं

 

Friday-Thoughts-Suvichar-Motivational-Quotes-In-Hindi-Good-Morning-Inspirational-Thoughts-Suprabhat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here