Valentine’s Hug Day 2021 Hindi shayari, hug day shayari, hug day 2021, 12th february hug day, hug day photo, hug day quotes, hug day wallpaper, hug day wish, हग डे, हग डे 2021
नई दिल्ली : वैलेंटाइन वीक (valentines week day list 2021) में 12 फरवरी है हग डे (Hug Day) का।
हग डे (Happy Hug Day 2021) के बाद प्रेमी युगल के लिए आता है किस डे (Kiss Day) और फिर 14 फरवरी को आखिरकार हर प्यारभरा दिल मनाता है वैलेंटाइन डे (valentine’s day)।
अगर आप भी सोच रहे कि इस हग डे (Hug Day)को आप अपने वैलेंटाइन (Valentine) के लिए कुछ खास बनाएं लेकिन आप उनसे दूर है, तो टेंशन न लें।
प्यार का एहसास मीलों की दूरियां चंद पलों में कम कर देता है और फिर आपका प्रेमी/प्रेमिका सामने न भी हो तो भी आपको हर पल, हर लम्हा उनका दीदार हो ही जाता है।
आप भी अगर किसी ऐसी ही सिचुएशन में है जहां आप अपने लवर से दूर है या सोच रहे है कि आज हग डे (Valentine’s Hug Day 2021) उनके लिए स्पेशल कैसे बनाएं?
तो हम खास आपके लिए इस वैलेंटाइन वीक डे लिस्ट (valentines week day list 2021) के हग डे (Hug Day) पर लेकर आएं है लव शायरी (love shayari) हग डे हिंदी शायरी (Valentine’s Hug Day 2021 Hindi shayari), romantic shayari, लव स्टेटस (Hug Day love status), रोमांटिक स्टेटस (new love shayari) और हग डे पर बधाईयां देने वाले मैसेजेस(Happy Hug Day wish images) और कोट्स (Hug day quotes)
गले लगाना किसी भी संबंध का सबसे भावपूर्ण एहसास है इसलिए प्रेमी युगल हग डे का इंतज़ार सबसे ज्यादा करते है ताकि आज हग डे (Hug Day 2021) पर वे अपने वैलेंटाइन (Valentine’s Day 2021) को गले लगा सकें और बिन कहें ही सबकुछ कह दें:Valentine’s Hug Day 2021 Hindi shayari
न जाने कौन सा जादू है तेरी बाहों में,
शराब सा नशा है तेरी निगाहों में,
तेरी तलाश में तेरे मिलन की आस लिए
दुआएं मांगता फिरता हूं दरगाहों में,
Happy Hug Day 2021
उनकी याद में सबकुछ भूलाये बैठे है,
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाएं बैठे है
Happy Hug Day 2021
बैठकर महबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया,
फिर..
फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और आईसीयू में होश आया!
Happy Hug Day 2021
ऐ रात तू मेरे अकेलेपन पर इस कदर मत हंसना,
वर्ना तू उस दिन बहुत पछतायेगी,
जब मेरी मोहब्बत मेरी बाहों में होगी
Happy Hug Day 2021
दर्द जितना है मेरी निगाहों में,
ना दे खुदा किसी की राहों में,
बिताना चाहते थे ज़िंदगी जिनकी बाहों में,
शायद मौत भी न मिल पायेगी उनकी पनाहों में
Happy Hug Day 2021
आरजू थी तेरी बाहों में दम निकले,
कसूर तेरा नहीं बदनसीब हम निकले!
जहां भी जाये खुश रहे तू सदा,
दिल से दुआं सदा यही निकले!
Happy Hug Day 2021
आज मोहब्बत से यारों मुलाकात हो गई,
मेरे दिल की बातों में वो कुछ ऐसा खो गई,
जब पूछा मैनें की आती है याद मेरी?
तो खामोश होकर मेरी बाहों में सो गई
Happy Hug Day 2021
Valentine’s Hug Day 2021 Hindi shayari