Suvichar in Hindi:किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,सबक़ वही याद रहते हैं जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।

623
Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-wednesday-thought-of-the-day-WE
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-wednesday-thought-of-the-day

 

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक़ वही याद रहते हैं जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।

 

 

 

 

रिश्ता उस किताब की तरह होता है,
जिसे लिखने में सालों लग जाते हैं
लेकिन इस किताब को जलने में
कुछ ही क्षण का वक्त लगता है।

 

Suvichar in hindi:लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप खुश हो या नहीं

 

 

ये किताबी नहीं,
जीवन का गणित है साहब ,
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता।
चाहे जीवन साथी हो या दोस्त ।

 

Thoughts In Hindi : अपनी जिंदगी में भी लिखे है, कुछ ऐसे ही किस्से…

 

 

खुद से बहस करोगे तो,
सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे;
अगर दूसरों से करोगे तो,
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे ।

 

Suvichar in hindi:घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है

 

 

रात भर गहरी नींद आना
इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर
“ईमानदारी” से जीना पड़ता है ।

 

Suvichar in Hindi: जो लक्ष्य में खो गया,समझो वही सफल हो गया

 

 

जो बाहर की सुनता है,
वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है,
वो सँवर जाता है।

 

 

Suvichar in hindi:जिंदगी वही है, जो आज हम जी लें कल जो जियेंगे, वह उम्मीद होगी

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-wednesday-thought-of-the-day

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here