Father’s Day Special-Suvichar in Hindi:जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पिता का पाँव है

607
Fathers-Day-Special-Suvichar-in-hindi-good-morning- quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-Saturday-thought-of-the-day
फाडर्स डे सुविचार

Fathers-Day-Special-Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-Sunday-thought-of-the-day

 

 

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पिता का पाँव है

 

 

Suvichar in hindi:अगर आप दौड़ नहीं सकते तो चलने का प्रयास करो,चल नहीं सकते तो रेंगने का प्रयास करें, परन्तु रुके कभी मत

 

 

 

 

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,

जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं

 

 

Wednesday Thoughts In Hindi-धोखेबाज दोस्त और साए में कोई फर्क नहीं होता… 

 

 

 

 

बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है,

किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।

 

 

 

 

 

 

 

जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे..!!

 

 

Suvichar in Hindi: अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,आप का सबसे बुरा समय होता है।

 

 

 

हाथ पकड़ कर रखना अपने पापा का,
किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत न पड़ेगी..!!

 

 

 

 

 

 

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं..!!

 

Suvichar in Hindi:इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नही,बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

Fathers-Day-Special-Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-Sunday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here