Suvichar in hindi:जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए जहाँ कदर ना हो,वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए ।

608
suvichar in hindi-good morning quotes-inspirational- motivational-quotes in hindi-Friday-thought of the day-W
मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Friday-thought-of-the-day

 

 

जो कदर करे आपकी, बस उसी के सामने सिर झुकाइए
जहाँ कदर ना हो, वहाँ तो बस औपचारिकता निभाइए ।

 

Suvichar in hindi:जो आपके सपनों का मूल्य नहीं समझता हो,उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है।

 

 

 

 

3 बातें कभी न भूलें
प्रतिज्ञा करके;
कर्ज़ लेकर;
और विश्वास देकर ।

 

 

 

 

THOUGHTS : Ego वो दौड़ है…. जहाँ अक्सर जीतने वाला, हार जाता है….

 

लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते
जब हम अकेले हों;
बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं
जब वो अकेले हों।

 

 

 

 

 

 

जिस घर में आपकी कदर न होती हो,
वहाँ नहीं जाना चाहिए और
अगर जाना मजबूरी हो, तो
महज औपचारिकता निभानी चाहिए ।

 

 

 

Suvichar in Hindi:पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है।

 

 

 

कद्र होती है इन्सान की,
ज़रुरत पड़़ने पर ही,
बिन ज़रुरत तो हीरे भी,
तिजोरी में रखे रहते हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

कद्र होती है इन्सान की,
ज़रुरत पड़़ने पर ही,
बिन ज़रुरत तो हीरे भी,
तिजोरी में रखे रहते हैं ।

Friday Motivation In Hindi : गम ज्यादा नहीं था, बस कोई बाँटने वाला नहीं था 

 

वक्त बीत जाने के बाद
कदर की जाए तो
वो कदर नहीं, अफसोस कहलाता है ।

 

 

 

 

 

 

जिंदगी के लिए 3 चीजें यादर रखनी चाहिए

1- काबू में रखें – खाना खाते समय पेट को ।
2- काबू में रखें – किसी के घर जाएँ तो आँखों को ।
3- काबू में रखें – महफिल में हों तो ज़बान को ।

1- भूल जाएँ – अपनी नेकियों को ।
2- भूल जाएँ – दूसरों की गलतियों को ।
3- भूल जाएँ – कड़वे अतीत को ।

1- छोड़ दें – दूसरों को नीचा दिखाना ।
2- छोड़ दें – दूसरों की चुगली करना ।
3- छोड़ दें – दूसरों की सफलता से जलना ।

 

Suvichar in hindi:लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप खुश हो या नहीं

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Friday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here