chocolate day images hindi shayari happy valentine’s day 2021, chocolate day shayari in hindi, valentine’s day shayari in hindi, shayri in hindi, chocolate shayri, चॉकलेट डे शायरी, चॉकलेट डे
नई दिल्ली : Valentine’s Day में तीसरा दिन chocolate day का है। 9 फरवरी (9 February, Chocolate Day) चॉकलेट डे मनाया जाता है।
आज आप अपने प्यार को love status,हिंदी शायरी (Hindi Shayari), romantic shayari या SMS भेजकर happy valentine’s day कहें और अपने एहसासों की प्यारी सी मिठास दें।
प्यार और चॉकलेट का बहुत ही गहरा नाता है। इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
चॉकलेट का डार्क कलर आपके प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक माना जाता है और चॉकलेट की मिठास प्रेमी युगल के प्यार भरे एहसासों की मिठास सरीखी मानी जाती है।
इसलिए आज चॉकलेट डे (Chocolate Day) पर आप भी अपने प्रेमी/प्रेमिका/दोस्त/भाई-बहन या किसी भी प्रियजन को चॉकलेट भेंट दें और साथ ही आप उनके लिए क्या महसूस करते है
और कितना प्यारा व मीठा रिश्ता आपका उनके साथ है…ये फील करवाने के लिए Valentine’s Day से पहले आने वाले इस Chocolate Day पर ये लव कोट्स,love status,Hindi Shayari,images और SMS भेजें
और आज के दिन की एक प्यारी सी मीठी शुरूआत करें जो ताउम्र आप दोनों के रिश्ते के बीच बनी रहें:
यह भी पढ़े: Happy Rose Day 2019:शुरू हो गया वैलेंटाइन वीक,आज रोज़ डे पर यूं बिखेरें प्यार का गुलाब
तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है इक वार,
आज चॉकलेट डे पे करता हूं,
मैं अपने प्यार का इज़हार,
Happy Chocolate Day 2021
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओं,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओं,
कबसे तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने पास बुलाओ
Happy Chocolate Day 2021
यह भी पढ़े: Valentine वीक में आज है प्रपोज़ डे, इन रोमांटिक स्टेटस,हिंदी शायरी, लव स्टेटस से उन्हें जताएं प्यार
त्यौहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशियां लाया है,
न रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते है पहले कुछ मुंह मीठा
Happy Chocolate Day 2021
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट और नट्स जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी
Happy Chocolate Day 2021
घड़ियां वो कुछ खास होती है,
तू जो मेरे पास होती है,
बांहों में तेरे कुछ एहसास है ऐसा,
चॉकलेट की जो मिठास होती है
Happy Chocolate Day 2021
डेयरी मिल्क ने पर्क से कहा,
हम दुनिया में सबसे स्वीट है,
लेकिन पर्क ने कहा तुम्हें शायद नहीं पता है,
जो इस एसएमएस को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है
Happy Chocolate Day 2021
chocolate day images hindi shayari happy valentine’s day 2021