151 Love-Sad-Life-Memory Shayaris in Hindi, shayari in hindi, shayari for gf, shayari on friendship, shayari love, shayari for girls, shayari sad, shayari for friends, शायरी हिंदी, शायरी मोहब्बत, शायरी लव, शायरी फोटो कॉम, शायरी दोस्ती, शायरी लव रोमांटिक 2021
शायरी जब यह नाम यह शब्द सामने आता है तो कई रूमानी यादें तो कई दर्द आँखों के सामने से गुजर जाते है l
जब किसी से प्यार का इजहार करना हो या जब टूटें दिल को संभालना हो शायरियां(151 Love-Sad-Life Shayaris in Hindi) ही हमें संभालती है l हमें सहारा देती है l हमारे हर लम्हों का गवाह साथी है शायरियाँ l
इन्ही खुबसुरत और यादगार लम्हों को (151 Love-Sad-Life Shayaris in Hindi) AURBTA आपके लिए सजोकार लेकर आये है l
आपको यह बेहतरीन शायरियां कैसी लगी कमेंट्स में इसका जवाब देना न भूलें l
(1) माना की औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,,
पर खुश हूं कि खुद गिरता संभलता रहा पर किसी को गिराया नही मैंने!
(2) फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती…
(3) आँगन में होती तो हम गिरा भी देते, साहेब…
कम्बख़्त आदमी ने “दीवार” दिल मे उठा रखी है…
(4) बहुत सी है जगह रहने की यूं तो ,. मगर…
” औक़ात ” में रहने का अपना ही मज़ा है !!….
(5) इश्क न होने के सिर्फ दो तरीके थे…
दिल न बना होता, या तुम ना बनी होती…
(6) जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….
जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है.
(7)बंजर नहीं हूं मैं….मुझमें बहुत सी नमी है……!
दर्द बयां नही करता….बस इतनी सी कमी है…..!!!!
(8) अहमियत
*उनकी ज्यादा होती है…
अहम
*जिनमें कम होते हैं.!…
(9) जिंदगी मुझको “सा रे ग म” सुना कर गुदगुदाती रही..
मैं कम्बख़्त उसको “सारे गम” समझ कर कोसता रहा…!!
(10) रब ने न जाने कितनों की तकदीर संवारी है,
काश आज वो मुस्कुरा के कह दे, आज मेरी बारी है..!
(11)जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा…
मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल हैं…..
(12) दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !
(13) कुछ चीज़े ‘कमजोर’ की हिफाज़त में भी ‘महफूज़’ रहती हैं,
जैसे ‘मिटटी की गुल्लक’ में ‘लोहे के सिक्के…!
बशर्ते विश्वास होना चाहिए
(14) ज़िन्दगी गुज़रने लगी है..
अब तो किश्तों पर..!
पचास ग्राम का मोबाइल..
भारी पड़ गया है..
सभी रिश्तो पर..
(15) दर्द कितना खुशनसीब है जिसे
पा कर लोग अपनों को याद
करते है, दौलत कितनी
बदनसीब है जिसे पा कर लोग
अक्सर अपनों को भूल जाते है…
(16) बदलना’, तय है हर चीज़ का इस संसार में…
बस थोड़ा इंतजार करो
किसी का ‘दिल’ बदलेगा,
तो किसी के ‘दिन’ बदलेंगे ..
(17) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते,,,,
जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती..!
(18) बहुत सौदे होते हैं संसार में….
मगर..
सुख बेचने वाले
और
दुख खरीदने वाले नहीं मिलतें
पता नहीं क्यों लोग
रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…!!
(19) Ego वो दौड़ है….
जहाँ अक्सर जीतने वाला,
हार जाता है….
(20) टुटा हुआ विश्वास
और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !!
(21)” नफरतों में क्या रखा हैं ..,
मोहब्बत से जीना सीखो..,
क्योकि
ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं …
और …
न ही आप का ठिकाना ..,
याद रहे ! दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं , जिन्दगी नहीं …
(22) रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !
बहुत ग़जब का नज़ारा है इस अजीबसी दुनिया का,
लोग सबकुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..!
(23) दिल कर रहा है किसी को परेशान करूँ
लेकिन शांति से जी कौन रहा है ये पता नहीं लग रहा
(24) न चादर बड़ी कीजिये,
न ख्वाहिशे दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िन्दगी है,
बस चैन से बसर कीजिये।।।।
न परेशान किसी को कीजिये,
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये।।।।
न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुर्सत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये।।।।
(25) “माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमें…
लेकिन ‘माँ’ आपकी दुआओं में असर बहुत है!!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
(26) कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं,
कि उसे “जानवर” कहो तो नाराज हो जाता हैं
और “शेर” कहो तो खुश हो जाता हैं।
जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है!
(27) मोहब्बत उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,
जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..
(28) आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….
आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!
(29) बँधी हैं सबके हाथों में घडियाँ मगर..
पकड में किसी के एक लम्हा भी नहीं
(30) एक जैसी ही दिखती थी वो माचिस की तीलियाँ
कुछ ने दिये जलाये और कुछ ने घर l
(31) जिंदगी की राह में हजारों लोग मिलेंगे
मंजिल तक पहुंचने की खातिर तुम्हें चुनेंगे
मुड़ के देखना कभी पीछे, जहां हमें छोड़ा था तुमने
हम तुम्हें वहीं कहीं खड़े मिलेंगे’
(32) अभी गुमनाम हूं तो रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे
ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना’
(33) कभी कभी पहली नजर कुछ ऐसे रिश्ते बना लेती है…
जो आखिरी सासँ तक छुड़ाने से नहीं छूटती….
(34) एक खिलौना ही तो हूँ…
मैं आपके हाथों का…
रुठते तुम हो…
और टूटता मैं हूँ…
(35) नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!
तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का टिकिट जरूर चिपका देना….!!!!
(36) दिल को थोडा़ कमीना_बनाओ
ज्यादा शरीफ_बनाओगें
तो धड़कने भी परेशान करने लगेंगी
(37) इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
(38) मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने-अपने नसीब होते हैं!
(39) यह बात जरा गहरी है पर,
मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!
(40) आंसू होते नहीं बहाने के लिए
गम होते हैं पी जाने के लिए
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
(41) पल कितने भी गुजार लूँ तेरी पनाहों में..
पर, हर साँस यही कहती हैं.. कि दिल
अभी भरा नहीं…
(42) चलों अब जाने भी दो यारों….
क्या करोंगे दास्ताँ सुनकर….
खामोशी तुम समझोगे नहीं…
और बयां हमसे होगा नहीं..!!!
(43) तुम तो यूँ ही आँसुओं से परेशान हो…
यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल है।।
(44) तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा !
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !
(45) वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने I
(46) यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
(47) जो जले थे हमारे लिऐ..
बुझ रहे है वो सारे दिये..!
कुछ अंधेरों की थी साज़िशें..
कुछ उजालों ने धोखे दिये..!!
(48) ज़िंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहां मुझ से कहेगी मैं उतर जाऊँगा।
(49) एक शायरी ऐसी लिखूं…
जो तेरी आँखों में दिखाई दे…
जो आँखें बंद भी करलू
तो तेरी सांसो में सुनाई दे..
(50) लकीरें कुछ बताती है, नतीजा कुछ निकलता है।
बडी हैरत मे हैं मेरी हथेली देखने वाले।।
(51) जो उड़ गये परिन्दे, उनका मलाल क्या करूँ,
यहाँ तो पाले हुये भी गैरो की छतों पर उतरते हैं…
(52) मंजिलों से क्या शिकायत करनी
जब अपनों ने ही रास्ते बदल लिए
(53) सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते..
(54) मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूं।
मगर जु़ल्म ये है कि बेमिसाल हो तुम।।
(55) हमारी महफिल में लोग बिन बुलाये आते है,
क्यूंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है !!
(56) जिस्म पर जो निशान हैं ना जनाब..
वो सारे बचपन के हैं,
बाद के तो सारे…
दिल पर लगे हैं…
(57) दिल तो ..
आज भी सस्ते हैं
दौलत ..!!
जिस्मों पर खर्च होती है.
(58) “ऐब” भी बहुत हैं मुझमें, और “खूबियां” भी,
ढूँढने वाले तूं सोच, तुझे चाहिए क्या मुझमें,,,!
(59) सारी उम्र तो कोई जीने की वजह नहीं पूछता,
लेकिन मौत वाले दिन सब पूछते है कि कैसे मरे !!
(60) खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
(61) देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
(62) आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हे पूरा कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
(63) सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे….
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया….
(64) वो मेरे क़त्ल का मुल्ज़िम है लोग कहते हैं….
वो छूट सके तो मुझे भी गवाह लिख लीजे.
(65) कोई ख़तरा नहीं बिछड़ने का
अब मैं अपने ही साथ रहता हूँ..
(66) ताक में दुश्मन भी थे और थे अजी़ज़ भी।
पहला तीर किसने मारा ये कहानी फिर कभी।।
(67) बहुत पहले से इन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
(68) जिन्दगी की दौड़ में,
तजुर्बा कच्चा ही रह गया…।
हम सीख न पाये ‘फरेब’
और दिल बच्चा ही रह गया…।
(69) ज़िंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहां मुझ से कहेगी मैं उतर जाऊँगा।
(70) मुझे किनारा न मिले तो कोई बात नहीं.!
दूसरो को डुबा के मुझे तैरना नहीं आता..!!
(71) माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे…
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं…
(72) मैं अक्सर हार जाता हूं किसी की जीत की खा़तिर!
मेरा अपना तरीका़ है किसी से जीत जाने का!!
(73) हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
(74) मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना !
चमको तुम जैसे फागुन का महीना !!
पतझड़ न आये तुम्हारी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
(75) प्रेम और सौहार्द से करते नववर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश।
चलो मनाये नववर्ष फिर एक साथ।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
(76) सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप ही से शुरुआत करे
(77) दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
(78) नाम है मेरा एस एम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
(79) इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाए मालामाल,
हसंते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
(80) हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक!!
(81) मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना !
चमको तुम जैसे फागुन का महीना !!
पतझड़ न आये तुम्हारी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
Happy New Year 2021 !
(82) प्रेम और सौहार्द से करते नववर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश।
चलो मनाये नववर्ष फिर एक साथ।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
(83) सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप ही से शुरुआत करे
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
(84) कभी मैं तो कभी
वक्त मुझसे जीत गया….
इस खेल में एक साल
और बीत गया……
(85) कौन कैसा है ,
ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र ;
हम कैसे है,
ये कभी भूल कर भी नही सोचा ।
(86) पन्नों की तरह
दिन पलटते जा रहें हैं.
खबर नहीं कि ये
आ रहें हैं…! या जा रहे हैं…!!
(87) आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि
कल कभी आता नहीं और
आज कभी जाता नहीं।
(88) परख से परे है ये शख्शियत मेरी,
मैं उन्हीं का हूँ, जो मुझ पे यकीं रखते हैं..!!
(89) कोई तो वास्ता है,
रूह का दिल से….!!
ये ज़ख्म ही नहीं!
लफ्ज़ो की चोट भी, महसूस करता है….।।
(90) मै तुमसे कुछ नहीं कहता,
बस इतनी सी गुजारिश है..
इतना पास आ जाओ,
जितना याद आती हो..!!
(91) जिंदगी वक्त के बहाव में है,
यहां हर आदमी तनाव में है..
हमने लगा दी पानी पर तोहमत,
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है।
(92) जिंदगी सारी उम्र संभलती रही दो पाँव पर ..
मौत ने आते ही कहा, मुझे चार कँधे चाहिए…!!
चाय दूसरी ऐसी चीज है जनाब
जिससे आखें खुलती है l
पर धोखा अभी भी पहले नंबर पर है …!
(93) लहजा जरा ठंडा रखें जनाब
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है l
(94) काफी वाले तो सिर्फ
फ़्लर्ट करते है l
कभी इश्क करना हो तो
चाय वालों से मिलना
(95) मोहब्बत का अब यह अंदाज अपनाएंगे
खुद पियेंगे चाय तुझे नहीं पिलायेंगे l
(96) एक कप चाय उनके नाम
जिनके सर में दर्द
मेरी वजह से रहता है l
(97) सर्दी में घुल रही है महक अदरक की
आज हवाओं को भी चाय की तलब लगेगी l
(98) मिलें कभी चाय पर
फिर किस्से बुनेंगे l
तुम खामोशी से कहना
हम चुपके से सुनेगे l
(99) तुम्हारी आदत भी चाय जैसी है
कम्भख्त आज तक छूती ही नहीं l
(100) शराब ने कुछ घर बर्बाद कियें
चाय ने पूरा शहर बर्बाद कर दिया l
(101) चाय के नशे का आलम कुछ यूँ है ग़ालिब
कोई राय भी पूछें तो अदरक वाली बोल देते है l
(102) दो चार लोग तुमसे मोहब्बत क्या करने लगे
तुम खुद को चाय समझने लगे
(103) सावलें रंग पर मत जा ग़ालिब
हमने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखें l
(104)मांगी थी दुआ मैंने रब से
देना कुछ ऐसा जो हो अलग सबसे।
मिला दिया उसने हमको आपसे
और कहा संभालो यही है अनमोल सबसे
(105) मोहब्बत उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,
जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..
(106) आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….
आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!
Happy Propose Day 2021
(107) कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे।
(108) मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
(109) कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
(110) दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है
(111) हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जाये
(112) उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
(113) दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हें ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Promise Day 2021
(114) ये वादा है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर कहीं,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
(115) तेरे नाम को अपने होंठो पे सज़ाया है मैनें,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है मैनें,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैनें
(116) कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैनें उन लम्हों से मोहब्बत की है,
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है,
मैनें तुम्हारें इंतज़ार से मोहब्बत की है
तेरी मोहब्बत को हम सलाम करते हैं,
दुनिया की भीड़ में हम बात करते हैं,
(117) और क्या कहूँ अब इससे ज्यादा,
अपनी ज़िन्दगी अब तेरे नाम करते हैं..!
तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तुम मेरे पास नहीं फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है
(118) वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सताएंगे
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
Happy Kiss Day 2021
(119) काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
(120) आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?
Happy Kiss Day 2021
(121) हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ..
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ..
हर रोज़ तुझे Miss करूँ…
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ…
Happy Kiss Day 2021
(122) है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमें भर लो ,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
Happy Kiss Day 2021
(123) हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से, छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
Happy Kiss Day 2021
(124) होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है…
Happy Kiss Day 2021
(125) गुल ने गुलशन से ये पैगाम भेजा है
सितारों से गगन ने ये सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये Valentine’s Day
हमने तहे दिल से आपको यह पैगाम भेजा है
Happy Valentine’s day 2021
(126) “कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ..
की खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद”…
(127) लहजा शिकायत का था
मगर सारी महफ़िल समझ गई
कि मामला मोहब्बत का है.
(128) “हज़ार शिकवे…कई दिनों की बेरुखी…,
बस उनकी एक झलक और सब रफा-दफा ।”
(129) यकीनन उन्होनें सिर्फ दिल तक दस्तक दी होगी
रुह तक पहुंचने वाले कहाँ दर्द देतें हैं……….???
(130) महबूबा के नाम का एक ख़त कमीज़ की जेब में रख कर क्या चला ..!!
क़रीब से गुज़रने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…!!
(131) करूँ क्यों फ़िक्र की
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी
जहाँ होगी महफिल मेरे यारो की
मेरी रूह वहाँ मिलेगी
(132) “इस से ज्यादा और क्या सजा दें हम अपने आप को?
इतना ही काफ़ी है कि तेरे बगैर रहने लगे है…।”
(133) दोस्तों की महफिल में आ कर …खुशी से फूल जाता हूँ ..!
Dilse..
ग़म चाहे कैसा भी हो … आ कर भूल जाता हूँ ..
(134) शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार
(135) सारा जहां है जिसकी शरण में,
बनें उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें हम उन्हें श्रद्धा के फूल,
Happy Mahashivratri 2021
(136) भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की
(137) शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिल को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है,
(138) जय बाबा अमरनाथ
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
(139) बातें ऐसी करो कि जज्बात कम न हों,
ख़यालात ऐसे रखो के कभी ग़म न हो,
दिल में अपनी इतनी जगह देना हमें दोस्त,
कि खाली खाली सा लगे जब हम न हों।
(140) हर दिल का एक राज़ होता है,
हर बात का एक अंदाज़ होता है ..
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर ,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है..
(141) वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!
(142) जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है..
ये एक झूठ है.!!
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है.
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है!
(143) ये ” DOSTI ” की धडकन है – –
जब तक DOST सलामत रहेगा,
तब तक ये ” धडकता ” ही रहेगा
(144) लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!
(145) जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से…
(146) आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं…
(147) न चादर बड़ी कीजिये,
न ख्वाहिशे दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िन्दगी है,
बस चैन से बसर कीजिये…lll
न परेशान किसी को कीजिये,
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये…lll
न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुर्सत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये…lll
(148) था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,
हमराज बदलते देखे हैं …
हालात बदलते ही सबके,
अंदाज बदलते देखे हैं …!!
(149) शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी
मुहब्बत है गालिब ,
ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे .
हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं,साहब!
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं….
(150) सफर से बस इतना ही सबक सीखा है ..
सहारा कोई – कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है..
(151) क्या लिखूँ…? अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों…
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे !!