15 जनवरी 2024 राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope

53
Rashifal in Hindi Horoscope 30th May 2024 Bhavishyfal
Rashifal in Hindi Horoscope 30th May 2024 Bhavishyfal

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal,  Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2024, aaj ka rashifal, astros age राशिफल, आज का राशिफल,

 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज कार्यक्षेत्र में होने वाले बड़े काम का नतीजा आपकी बुद्धि और षडयंत्र से कुछ दिन बाद ही सामने आ सकता है। आज जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। 

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे।आज अच्छी स्थिति के कारण आपको थोड़ा सुख भी मिल सकता है। आप काफी उत्साहित हो सकते हैं।अच्छी स्थिति के कारण आपको थोड़ा सुख भी मिल सकता है।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आप काफी उत्साहित हो सकते हैं। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है।आज आपकी महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं। बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है।

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे।आज आपका ध्यान परिवार और पैसे पर ही होगा। खुद की इमेज की चिंता करें। हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी।आज प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज व्यावहारिकता पर जोर रहेगा। अपने कामकाज पर ध्यान दें।आज कोई नई जमीन या मकान खरीदने का विचार भी बन सकता है। निवास या काम करने की जगह में बदलाव करने का भी मूड बन सकता है।

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे।आज कोई राज की बात भी आज आपको पता चल सकती है और इससे आपके मन में कई दिनों से चला आ रहा तनाव खत्म होने के योग हैं।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आपकी तकनीकी या भावनात्मक समस्याएं सुलझ सकती हैं।आज रोजमर्रा के कामकाज से फायदा हो सकता है। सामाजिक कामों में आपको सफलता मिल सकती है।सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

कोई खुशखबरी मिल सकती है। अधूरे और रुके हुए काम निपटाने के लिए दिन ठीक है।आज दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें।

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें।आज चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं। अचानक फायदा हो सकता है। कामकाज में मन लगेगा।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। माता का सुख भी मिल सकता है।आज दीर्घावधि घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। गर्गवाणी के अनुसार आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलने की संभावना बन रही है।आज आगे बढ़ने के लिए आपको एक से ज्यादा मौके मिलने की संभावना बन रही है। पैसों के हर मामले पर आप बारीकी से विचार कर लें। आज प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी।

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Rashifal in Hindi Horoscope 15th January 2024 Bhavishyfal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here