Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images-messages-status-quotes-reels-shorts-Hindi-Shayari
आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या(Ayodhya)में नवनिर्मित बहुप्रतीक्षित राम मंदिर(Ram Mandir)में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा(Ramlala pran-Pratishtha-2024)सनातन धर्मे के पूर्ण विधि-विधान के साथ,श्रद्धाउल्लास के साथ की जा रही है।
कई वर्षों के संघर्ष और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर(Ram Temple Ayodhya)बनकर तकरीबन तैयार है और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत पूजा-स्थल आम जनता के लिए खुल जाएगा।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram-Mandir-Pran-Pratishtha)का इंतजार संपूर्ण देश बेसब्री से कर रहा है।आज यह इंतजार खत्म हो रहा है और अब बस कुछ ही समय में रामलला की अद्भुत मूर्ति गर्भगृह में संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थापित की जाएंगी।
इस प्रक्रिया को ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा'(Ram-Mandir Inauguration)कहा जाता है।
इस दौरान देशभर के मंदिरों और परिसरों में प्रभु श्रीराम(Lord Ram)के भजन,पूजा और उपासना की जा रही है औरश्री राम के जन्मोत्सव ‘रामनवमी (Ram Navami)’ जैसा ही उत्सव मनाया जा रहा है।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अहिंसा और आदर्श मूल्यों के जनक थे।
Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images-messages-status-quotes-reels-shorts-Hindi-Shayari
आज,सोमवार 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा बहुत धूमधाम और हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों,मंत्रोउच्चारण के साथ की जाएंगी।
देशभर में न सिर्फ सनातन धर्मावलम्बी बल्कि सभी संप्रदाय के जनमानस प्रभु श्री राम में आस्था रखते है और रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पर दिल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे है।ऐसे में आप भी पीछे क्यों रहे।
इसलिए आज राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Happy Ram Mandir Pran Pratishtha 2024) के पावन अवसर पर आप भी प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश से सराबोर(Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images) इमेजेस,राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा मैसेज(Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-Messages),रामललला प्राण-प्रतिष्ठा कोट्स(Ram Lala Quotes)और श्री राम को समर्पित हिंदी शायरी(Lord Ram Hindi Shayari):
Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images-messages-Hindi-Shayari:
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबको दिलों का सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images-messages-status-quotes-reels-shorts-Hindi-Shayari
श्री राम के चरण कमल पर,
सिर झुकाए और जीवन में, हर खुशी पाएं
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
भगवान राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं
समंदर में भी पत्थर डूबते नही,
सच के रंग धोने से कभी छूटते नही,
दूसरों की मदद करने से जो चूकते नही,
रामजी ऐसे बन्दो को,
आशीर्वाद देना भूलते नही
Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-wishing-images-messages-status-quotes-reels-shorts-Hindi-Shayari
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!
भक्त राम के दर्शन पाते है