Daru ke jokes corona jokes, covid 19 jokes, film jokes, joke of the day
रमेश बरामदे में बैठा अपने नाखून काट रहा था
तभी उसके दादाजी आ गये
उसे नाखून काटते देख कहा….
रमेश बेटा बृहस्पतिवार को नाखून नहीं काटने चाहिए।
रमेश हमेशा इन बातों को ढकोसला मानता था।
और कभी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देता था।
एक दिन दादाजी ने फिर रमेश को नाखून काटते हुए देखा तो बोले……
मैंने कहा था ना कि वृहस्पतिवार को नाखून नहीं काटने चाहिए
ये कोई ढकोसला या धार्मिक
टोटकाबाजी नहीं है बेटा।
दरअसल यह एक बेहद लॉजिकल बात है।
रमेश की कुछ समझ में नहीं आया तो उसने दादाजी से पूछ ही लिया…..
क्या लॉजिक है मुझे समझाइए आप।
तब दादाजी बोले….
बेटा बृहस्पतिवार को नाखून काटने से शुक्रवार,
शनिवार और रविवार की रात को बीयर के कैन खोलने
और नमकीन के पैकेट को फाड़ने में बहुत तकलीफ़ होती है।
रमेश तुरंत उठा और दादाजी के
पाँव छू लिए….. इतने ज़बरदस्त ज्ञान देने और दूरदर्शी सोच के लिए
मुझे आज ही अपनी असीम शक्तियों के बारे में
पता चला जब….
सुबह एक पड़ोसी ने कहा…
“क्या बात है भाई साहब,
बहुत बारिश करवा रहे हो”…
तुम से पहले भी मुसाफिर तो कई गुजरे;
कम से कम राह के वो सब पत्थर तो हटा जाते।
अब्बा तुम तो धीरे से सटक लिए;
कागज़ कहाँ रक्खे, कम से कम ये तो बता जाते।
‘राहत इंदौरी’ का लौंडा
136 Trending Jokes in Hindi
मॉर्निग वॉक के प्रकार :
1- डॉ.के कहने से पहले जो चलतें है उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।
2- डॉ.के कहने के बाद जो चलतें है उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं l
3- जो अपनी पत्नी के साथ चलने जाते हैं उसे डार्लिग वॉक ” कहते हैं l
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर चलने जाते हैं उसे ” बर्निंग वॉक ” कहते हैं l
5- जो अपनी पत्नी के साथ चलने के बावजूद दुसरी महीलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते चलतें है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते हैं।
कल सुबह की ” वॉक” के लिए शूभेच्छा …
What is calories
Calories -कभी ना दिखने वाली वो “प्रेत-आत्माए” होती है
जो रात चुपके से हमारी अलमारी में घुस कर हमारे सारे कपड़े tight कर जाती है।
बॉलीवुड के गानों पर जोक्स : भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर..
Women’s Day Jokes : भैया मुझे बस में उल्टी होती है, बहाना बनाकर विंडो सीट हथिया…
Holi से पहले होली के रंगों में हँसा-हँसा कर लोटपोट करदेने वाले चुटकुले
Holi Ke Jokes : अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह …वाह ..
Bollywood Jokes : अगर बोलीवुड की फिल्में “कोरोना” पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते…??