Jokes-बॉस की नयी कार देख के Employee खुश हो के बोला-वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है..!

89
Boss-Ke-Jokes-employee-jokes-friends-jokes-husband-wife-jokes-pati-patni-jokes-india-ke-family-jokes, boss ki nayi car dekh ke employee khush ho ke bola
boss ki nayi car dekh ke employee khush ho ke bola

Boss-Ke-Jokes-employee-jokes-friends-jokes-husband-wife-jokes-pati-patni-jokes-india-ke-family-jokes

बॉस की नयी कार देख के Employee खुश हो के बोला

वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है..!
बॉस ने उसके कंधे पे हाथ रख के कहा
तू अगर ईमानदारी से काम करेगा,
जी लगा के मेहनत करेगा,
समय पे आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा,
ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरे करेगा तो,
अगली बार में इससे भी बड़ी गाड़ी लूंगा..!

लोट-पोट करने वाले चुटकुले:खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली..

लामबोडी(राजस्थान)  में फिर से घटित हुई ये शर्मनाक घटना रिशते फिर हुऐ तार तार ,

फिर इंसानियत हुई शर्मसार 

पुलिस के अनुसार घटना राजस्थान के लामबोडी जो गोमती चोराया के  पास की है,

जिसमें सगे पुत्र ने ऐसा किया, कि पिता पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे घर के सारे सदस्य

शादी मे गये हुए थे लगभग रात के 12 बजे मौका पाकर

पुत्र उठा और कूलर की हवा अपनी तरफ करके आराम से सो गया l

जोक्स की किताब : हिटलर एक रात बर्लिन के सबसे प्रसिद्ध सिनेमा घर में गया….

136 Trending Jokes in Hindi

 आज का पॉजिटिव विचार:

कभी भी यह सोच कर मन छोटा नही करो कि
मुझे अंग्रेजी नही आती.

अंग्रेजों को भी कहाँ मारवाड़ी आती है.

(30) “जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे”

इस गीत में गायक/कवि ये संदेश दे रहा है कि…

हे प्रिये…!

तुमसे माथा-फोड़ी कौन करे ?

aurbta-jokes

लड़कियों को कोई बेवकूफ नहीं बना सकता ,

सिवाय फेयर&लवली वालों के

136 Trending Jokes in Hindi

Interviewer – अपना चरित्र प्रमाणपत्र दिखलाओ

Candidate – Sir लाना भूल गया

Interviewer – अच्छा कोई बात नही लाओ अपना मोबाइल दिखलाओ..

 मुस्कुराते रहिये ताकि सरकार भी कन्फ्यूज़्ड रहे कि
.
.”साला”
.
.अब कौन सा टैक्स लगाना बाक़ी रह गया है…।।।

aurbta-jokes

 

136 Trending Jokes in Hind

बॉलीवुड के गानों पर जोक्स : भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर..

Women’s Day Jokes : भैया मुझे बस में उल्टी होती है, बहाना बनाकर विंडो सीट हथिया…

Holi से पहले होली के रंगों में हँसा-हँसा कर लोटपोट करदेने वाले चुटकुले

Holi Ke Jokes : अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह …वाह ..

Bollywood Jokes : अगर बोलीवुड की फिल्में “कोरोना” पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते…??

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here