bollywood jokes dialogue jokes, corona bollywood jokes, bollywoodcorona jokes, covid 19 jokes, latest trending jokes, sholey jokes, filmy jokes in hindi, film jokes,
अगर बोलीवुड की फिल्में “कोरोना” पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते??
शोले –
ये मास्क मुझे दे दे, ठाकुर।
दीवार –
मेरे पास मास्क है, सेनिटाईजर है, ईन्श्योरन्स है, बेंक बेलेन्स है, तुम्हारे पास क्या है?
– मेरे पास कोरोना वेक्सिन है।दीवार –
मैं आज भी लोगों से हाथ नहीं मिलाता।दीवार –
जाओ,पहले उस आदमी का साईन लेकर आओ जिसने बिना मास्क के पब्लिक में छींक दिया था।
दबंग –
लोकडाउन से डर नही लगता साहब, कोविड से लगता है।😷
कुछ कुछ होता है –
फेफड़ों में कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नही समझोगी।
बाजीराव मस्तानी –
अगर आपने हमसे हमारा सेनिटाईजर मांगा होता तो हम खुशी खुशी दे देते, मगर आपने तो मास्क ना पहनकर हमारा गुरूर ही तोड़ दिया।
डाॅन –
कोरोना की वेक्सिन तो ग्यारह मुल्कों की डॉक्टर्स ढूंढ रही है, पर वेक्सिन को ढूँढना मुश्किल ही नही, नामुमकिन है!
देवदास –
कौन कमबख्त है जो बर्दाश्त करने के लिये पीता है? हम तो इसलिए पीते हैं कि देश की ईकोनोमी ऊपर उठा सकें, लोकडाउन को बर्दाश्त कर सकें!
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा –
अगर साबुन से हाथ धो रहे हो, तो जिंदा हो तुम।
अगर चेहरे पे मास्क लगाकर घूम रहे हो तो जिंदा हो तुम।
अगर सोश्यल डिस्टन्सिंग फोलो कर रहे हो तो जिंदा हो तुम।
अगर बारबार चेहरे पे हाथ नही लगा रहे तो जिंदा हो तुम।
अगर घरमें झाडू, पोछा, बरतन कर रहे हो तो जिंदा हो तुम।
दामिनी –
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख ! ! हमेशा अगले लोकडाउन की तारीख ही मिलती रही है मिलोर्ड, पर नहीं मिली तो लोकडाउन की आखिरी तारीख!
मैंने प्यार किया –
क्वोरन्टाईन का एक उसूल है मैडम – नो मिटींग, नो गोईंग आऊट।
bollywood jokes dialogue jokes
ओम शांति ओम –
अगर कोरोना के नए केस आने बंद नही हुए तो समझ लो कि लोकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त।
मुगल-ए-आजम –
सोश्यल डिस्टन्सिंग तुम्हें मरने नहीं देगा और लोकडाउन तुम्हें जीने नही देगा।
पाकीज़ा –
आपके पाँव देखे , बहोत हसीन हैं। इन्हें घर पर ही रखिएगा वरना कोरोना हो जाएगा।
शहनशाह –
रिश्ते में तो हम सारे वाईरस के बाप लगते हैं,
नाम है “कोरोना”,
हेई !!!!
bollywood jokes dialogue jokes
बुरी नज़र वाले
तेरा मुँह सफेद…
वेस्टइंडीज में
ट्रक के पीछे लिखा था…
कोरोना काल का अब तक का सबसे फाडू चुटकुला
आखिरकार कोरोना चला गया
अब हम बाहर कैसे निकलेंगे
Hindi shayari-जिंदगी के सफर में हजारों लोग मिलेंगे, मंजिलों की खातिर रास्ता तुम्हें…
जोक्स : 2020 का कैलेण्डर….. जनवरी… फरवरी… कोरोना… लॉकडाउन…
जोक्स : बुरी नज़र वाले तेरा मुँह सफेद…वेस्टइंडीज में ट्रक के पीछे लिखा था…
Sunday Thoughts : आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते हैं…
bollywood jokes dialogue jokes
Saturday Thoughts : क्रोध गुस्सा और नफ़रत, Slow Poisson है….
Thursday Thoughts : वक्त के साथ चलना, कोई जरुरी नहीं सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा
Wednesday thoughts:जब आपका वक्त मुश्किल हो, सब आपके खिलाफ