Rashifal in Hindi Horoscope, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal, today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal, dainik rashifal, rashifal 2021, aaj ka rashifal astrosage
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
इन जातको को आज अपना ध्यान रखना होगा l जिंदगी हसीं होती है, बस थोड़ा सा क्या होता है की नजर हटी और दुर्घटना घटी l आपके परिवार का साथ उनके अच्छे कर्म आज आपके आड़े आयेंगे l पत्नी को खुश रखें सब मंगल होगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
दुनिया में आज तक अपने कर्मों से कोई बच नहीं पाया l कभी-कभी आखों देखा भी झूठ होता है l अपनी लाइफ का ध्यान रखें सब मंगल होगा l कोई भी काम करने से पहले बड़ो का परमिशन ले या फिर उस काम को टाल दे l जो भी काम हो बिना सोचे समझे न करें l
Rashifal in Hindi Horoscope
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
शनि की कृपा आप पर बनी हुई है l कभी-कभी तुम और मैं अहम् का टकराव होता है और अक्सर मैं हार जाता है l आपके साथ इसका उलटा होगा और इस लड़ाई में आपकी जीत होगी l भूसे में से किल निकाल लायेंगे आप l आज आपका बहुत ही अच्छा दिन है l आज के दिन कोई भी काम करने से पहले गणेश को याद करना न भूलियेगा l गणेशजी की विशेष कृपा रहेगी l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
जिदंगी रोज नए-नए रंग दिखाती है l और आपके लिए यह दौर भी नया है, आपको यकीन नहीं होगा वह सारी वस्तुएं वह सारी चींजे आपके लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी l आप थोड़ा सा संभल कर खुद पर भरोसा रखकर हर परेशानी से दूर हो सकते है l लोग कल से अपनी नए दिन की शुरुआत करते है और आप आज से ही अपने नए दिन की शुरुआत करेंगे
Rashifal in Hindi Horoscope
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज सब कुछ आपके मनमुताबिक होगा l जो लोग आपसे अलग होने की सोचेगे वो आपसे फिर जुड़ने की कोशिश करेंगे l व्यापार में मुनाफ़ा होगा l आपके जीवन में बदलाव आयेगा l पारिवारिक सुख शांति का साथ होगा l पत्नी से सहयोग मिलेगा l दो और दो चार की जुगाड़ में न रहे l लालच से बचे l गणेशजी सब अच्छा करेंगे l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपके दिन की शुरुआत कुछ तनाव भरी होगी l कही जाने के नाम पर आप आलस करेंगे l घर परिवार से दूर रहने का मन करेगा l दोस्तों के साथ मटर गस्ती करने का मन करेगा l अपने रविवार को आज आप एन्जॉय करेंगे l
Rashifal in Hindi Horoscope
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज के दिन आपके मन में किसी धार्मिक जगहों पर जाने का मन करेगा l दोपहर के बाद समय अच्छा है l जिंदगी में आप अपने साथ कुछ पीछे छोड़ रहे हो उन्ही पलों को आज आप याद करोंगे l दोस्तों के साथ समय बीतेगा l आपके लिए आप ही आपकी पूरी दुनिया हो l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आप से गलती होगी l इन गलती से आप को आज शर्म से झुकना होगा l जाने-अनजाने आज आपका दिल दुखेगा l आपकी लाइफ आपके व्यवहार के वजह से आज आपके पारिवारिक संबंध ख़राब होंगे l चिडचिडापन बना रहेगा l
Rashifal in Hindi Horoscope
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
घुमने-फिरने का मन बनेगा l दोस्त-यार घर पर आयेंगे l अच्छा खाने-पीने का मन करेगा l लोग आपके साथ को पसंद करेंगे l बच्चों का प्यार मिलेगा l छुट्टी को एन्जॉय करेगे l व्यापारि वर्ग के लिए भी दिन अच्छा है l व्यापार में बढ़ोतरी होगी l
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
कुछ कहने से पहले थोड़ा सोच लीजिये l थोड़ी सी सोच या सोचकर बोलने से बात का महत्व बढ़ जाता है l आपकी इसी आदत का फायदा पूरी कायानात उठाती है l जिंदगी के हसींन लम्हों का लुफ्त उठाइये l दिन अच्छा होगा बस अपनी आदतों को बदलें l
Rashifal in Hindi Horoscope
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके साथ दुर्घटना हो सकती है l संभल कर चले l यह दिन आपके लिए अशुभ भरा दिन लेकर आया है l सुबह-सुबह नहा-धोकर सूर्यदेवता को जल चढ़ाएं l आपका बिता हुआ कल अचानक आज सामने होगा l घबराएं नहीं बस सयंम से काम ले l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज कुछ भी करें, कैसे भी करें, क्या भी करें सब आपके पक्ष में होगा l आपके मान सम्मान में दिन दुनि रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी l सुबह सभी कार्यो से निपट कर पीपल के पेड़ पर जाकर कव्वों को रोटी डाले सब मंगल होगा l
Rashifal in Hindi Horoscope
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)