2 दिसंबर राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope

98
Rashifal in Hindi Horoscope 8th May 2024 Bhavishyfal,
8 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार, Horoscopes of The Day

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal,  rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, राशिफल, आज का राशिफल, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2023, aaj ka rashifal, astros age

2 दिसंबर राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

सांसारिक जीवन में रूचि कम होगी l कभी- कभी हमारा मन संसार की मोह माया को छोड़ गुरु ज्ञान या तीर्थस्थलों पर जाने का करता है l मिथुन जातक आज किसी तीर्थस्थान जाने के लिए अग्रसर होंगे l प्रभु या गुरु भक्ति में लीन होने का मन करेगा l

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

दोपहर 1 बजे के बाद का समय सबसे उत्तम है l आज आपके सारे बिगड़े काम बन जायेंगे l दुश्मन खुद सामने से चलकर आयेंगे और आपको दोस्त बनायेंगे l हर तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ होती है l जब  सब लोगो साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जि के चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा।

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है।

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

Rashifal in Hindi Horoscope 2nd December 2023 Bhavishyfal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here