18 दिसंबर राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope

679
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi
Rashifal in Hindi Horoscope 17th May 2024 Bhavishyfal, 17 मई राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope, Daily Horoscope Astrology in hindi

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal,horoscope,rashifal,dainik rashifal, rashifal 2021, aaj ka rashifal,astros age

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय कमज़ोर है,  ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। 

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021 Bhavishyfal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021Bhavishyfal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। 

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021Bhavishyfal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

पिता जी का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021Bhavishyfal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। 

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी।  

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021Bhavishyfal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। 

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। 

Rashifal in Hindi Horoscope 18th December 2021Bhavishyfal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here