16 जनवरी राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope

557
Rashifal in Hindi Horoscope 8th May 2024 Bhavishyfal,
8 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार, Horoscopes of The Day

Rashifal in Hindi Horoscope 16th January 2022 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal,horoscope,rashifal,dainik rashifal, rashifal 2022, aaj ka rashifal,astros age

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज के दिन परिवार के लोग मनोरंजन का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। बस आपसे सहयोग की अपेक्षा है l  मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आज आपकी चिंताएं आपको परेशान करेंगी इसीलिए आज आप  मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात करेंगे। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

आज के दिन कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। छोटी-बड़ी  यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। कुछ यात्रा से तो कुछ पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी।आज के दिन  किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी।

Rashifal in Hindi Horoscope 16th January 2022 Bhavishyfal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज आपका जीवन कुछ अलग मोड़ पर आपको ले जाएगा l आज आपके लिए दिन भी ठीक है। आज के दिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। संतान से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आयेगा l घर-ऑफिस सभी जगह आपके नाम का डंका बजेगा l  आज आप सफ़ेद कपड़ा पहनकर काम पर निकले l मन शांत रहेगा l अनावश्यक विवाद से दूर रहें l आपका इन मंगलमय हो l 

Rashifal in Hindi Horoscope 19th December 2021Bhavishyfal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

कहते है जैसी करनी वैसी भरनी अपने कथन और कार्य में समानता लाओं l जब आप बबुल का पेड़ बोओंगे तो आम कहा से उस पर लगेगा l कुछ अनजान लोगों की वजह से मन अशांत रहेगा l घर परिवार का साथ मिलेगा l बेवजह विवाद में न पड़े l आपका दिन शुभ हो l  

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

जिंदगी भगवान ने दी है जीने के लिए इसे जीना तो पडेगा l कर्म ऐसे करों की आपके वजह से किसी को कोई परेशानी न हो l अगर आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो किसीका बुरा करने का आपको हक़ नहीं l स्वास्थ्य ठीक रहेगा l 

Rashifal in Hindi Horoscope 19th December 2021Bhavishyfal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

जब कर्म ही अच्छे न हो तो फल कहा से अच्छा मिलेगा l अपने कर्मो को सुधार लो l परमात्मा सब देख रहा है l इन राशि के  जातको को आज के दिन भगवान के ध्यान में लगाना चाहियें l घर परिवार का सहयोग आपके जीवन को और सार्थक बनाएगा l 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

दैनिक कामों में कोई व्यवधान नहीं आयेगा l आज रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं l बिज़नेस में सफलता के पूरे-पूरे योग है l  व्यापरी वर्ग को बिज़नेस में सफलता का योग है l आपकी जिंदगी में  कुछ अच्छा होगा l घर परिवार से संबंध मधुर रहेंगे l

Rashifal in Hindi Horoscope 19th December 2021Bhavishyfal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आराम करने का मौका मिल सकता है। पर आराम का मतलब यह नहीं की आप अपने जिम्मेदारियों से दूर रहे l जिंदगी में कभीकभी आराम से का मतलब होता है ठहरो-सोचो- और फिर करो l  सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल भी होंगे l 

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। आपनी जिम्मेदारियों आप किसी और को सौंप देंगे   lपूरी योजना की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति पर हो सकती है। धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे।फिर थोड़ा संभल कर चलें दोपहर के बाद थोड़ी सी मुश्किलें बड़ सकती है l सयंम से आपका जीवन सफल हो सकता है l

Rashifal in Hindi Horoscope 19th December 2021Bhavishyfal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज कुल मिलाकर आपके लिए दिन अच्छा है।  आज आपको धन लाभ और फायदा हो सकता है। संभल कर खर्चा करें l भविष्य की योजना में निवेश करें l आज अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। आज आपके लिए दिन भी ठीक है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज आप थोड़ा अकेला महसूस करेंगे l मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। पर आज के दिन अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आपके महत्व इसी से पता चलता है की आज किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे।

Rashifal in Hindi Horoscope 19th December 2021Bhavishyfal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here