Rashifal in Hindi Horoscope 13th January 2022 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal,horoscope,rashifal,dainik rashifal, rashifal 2022, aaj ka rashifal,astros age
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आपके लिए दिन खास रहेगा। कुछ ऐसी बातें या ऐसी चीजें सामने आ सकती हैं जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी देंगी।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलेगा। अपने से जुड़े लोगों की बातें आज सुननी चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे।
Rashifal in Hindi Horoscope 13th January 2022 Bhavishyfal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं। करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आप जो भी सोचेंगे, जो करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इन पर आपकी निगाह रहेगी। बिजनेस या कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा होगी। काम भी बहुत रहेगा।
Rashifal in Hindi Horoscope 23rd December 2021Bhavishyfal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
पुरानी टेंशन खत्म होगी। खुद पर ध्यान देंगे। जरूरत की चीजों पर पैसा खर्चा होगा। कामकाज में एक्टिव रहेंगे। समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के काम पूरे होंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आप जो भी काम करेंगे उससे कुछ न कुछ फायदा तो मिलेगा ही। काम से आपको पैसा मिलेगा। सिंह राशि वालो को अपने माँ पिताजी की हैल्थ का ध्यान रखना चाहिए।
Rashifal in Hindi Horoscope 23rd December 2021Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए आपको नई बात समझ आ जाएगी। कोई ऐसी नई बात सीखने को मिलेगी, जो आने वाले दिनों में आपको बड़ा फायदा देगी।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
धन लाभ होगा। आप दिमाग से और मीठा बोलकर लोगों को प्रभावित करेंगे। दुश्मनों पर जीत मिल जाएगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 23rd December 2021Bhavishyfal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
अचानक आपके मन में कोई नई बात आ सकती है। उससे ही अपने सवालों के जवाब मिल सकते हैं। सवालों के ऐसे जवाब भी मिल जाएंगे जिससे लाभ हो सकता है।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।
Rashifal in Hindi Horoscope 23rd December 2021Bhavishyfal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
अपनी कोशिशों से प्रसन्नता मिलेगी। कोई खास काम निपटाने पर आपको शांति मिलेगी। कोई पुरस्कार भी आपको मिल सकता है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।
Rashifal in Hindi Horoscope 23rd December 2021Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)