Thursday Thoughts-अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे

2
Thursday-Friday-Thoughts-Motivational-Quotes-In-Hindi-Good-Morning-Inspirational-Thought, Agar sabkuchh mil jaye jindagi me to tamanna kiski karoge kuchh adhuri khwahishe hi to jindagi jeene ka maja deti hai
Agar sabkuchh mil jaye jindagi me to tamanna kiski karoge kuchh adhuri khwahishe hi to jindagi jeene ka maja deti hai

Thursday-Friday-Thoughts-Motivational-Quotes-In-Hindi-Good-Morning-Inspirational-Thought

अगर सब कुछ मिल जाएगा

जिंदगी में तो तमन्ना

किसकी करोगे कुछ अधूरी खवाहिशें

ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है.

Friday Thoughts-आदमी भी कितना नादान है, मंदिर में शंख और घंटे को बजाता है… 

आदमी भी कितना नादान है 

मंदिर में शंख और घंटे को बजाता है 

सोया हुआ खुद है और भगवान को जगाता है 

भूखे को रोटी दे नहीं सकता

और मंदिर में छप्पन भोग लगता है

अंधेरा दिल में है और मंदिर में दिए जलता है  

Thoughts in Hindi: सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए

सिर्फ कपड़े ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए

समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में ।

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।

दूसरों से जलने वाले, तो जल-जल कर मिट जाते हैं
आगे वे बढ़ते हैं, जो दूसरों की खुशियों पर खुश हो जाते हैं।

मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,

आप के भविष्य में विश्वास रखता हो,

और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो.

हाथ ठंड में और बुद्धि घमंड में काम नहीं करता हैं

thoughts – पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं

Thursday-Friday-Thoughts-Motivational-Quotes-In-Hindi-Good-Morning-Inspirational-Thought

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here