Thoughts In Hindi-मनुष्य को हमेशा परछाई की तरह दोस्त बनाने चाहिए

75
Saturday-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-inspirational-quote-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day, manushy ko hamesh parchhai ki tarah dost banane chahiye kyonki parchhai kabhi sath nahi chhodti aur aaina kabhi jhuth nahi bolta
manushy ko hamesh parchhai ki tarah dost banane chahiye kyonki parchhai kabhi sath nahi chhodti aur aaina kabhi jhuth nahi bolta

Saturday-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-inspirational-quote-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day

मनुष्य को हमेशा परछाई की

तरह दोस्त बनाने चाहिए

क्योंकि कभी परछाई साथ नहीं छोडती 

और आईना कभी झूठ नहीं बोलता 

Saturday Thoughts – कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि… 

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी 

यही है कि 

आज अच्छा करो 

Thoughts in hindi:डरो नहीं; हमारा भाग्य हमसे नहीं लिया जा सकता है। यह एक उपहार है।

डरो नहीं,  हमारा भाग्य हमसे नहीं लिया जा सकता है।

यह एक उपहार है।

बढ़ा चल। आपका सबसे कठिन समय अक्सर,

आपके जीवन के सबसे महान क्षणों को जन्म देता है।

बढ़ा चल। कठिन परिस्थितियां अंत में मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं।

Thoughts in hindi: ताश का जोकर और अपनों की ठोकर, अक्सर बाजी घुमा देते है

विश्वास का मतलब यह नहीं है कि भगवान वही करेगा जो आप चाहते हैं।

 बल्कि विश्वास वह है कि भगवान वही करेगा जो आपके लिए सही है।

Thoughts in hindi:मुझे हिम्मत से हारना पसंद हैं लेकिन हिम्मत हारना पसंद नहीं

जो आप सोचते हैं उसे करना चाहिए।

जो नहीं करना चाहते हैं उसे अपने दिमाग तक न लाइए।

Thoughts in hindi – भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता….

यह मानने से इनकार कीजिए कि आप किसी काम में असफल हो सकते हैं।

दूसरा कहे तो कभी मत मानिए कि आपकी पराजय हो सकती है।

Thoughts in hindi:नज़र तो आंख वाला डॉक्टर सुधार देता है,नजरिया सुधारने में जिंदगी लग जाती है

कुछ पेड़ पौधों के पत्ते मसलने पर ही सुगंध होती है।

इसी प्रकार कुछ लोग ऐसे होते हैं जो संकट में ही चमकते हैं।

Thoughts in hindi: जो कभी नही बदल सकता, उसे सहना सीखें…

Saturday-Thoughts-in-hindi-suvichar-suprabhat-good-morning-inspirational-quote-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here