Thoughts-in-hindi-Friday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat
मेहनत और समस्या का हल,
देर से ही सही पर मिलता जरुर है ।
जब कोई आपके सवालों का जवाब देना बंद कर दे ,
तो समझ जाओ कि अब जीवन में एक मोड़ लेना है रास्ते और रिश्तें दोनों में !!
लोग रिश्तें भी सिर्फ अपने फायदे देखकर ही निभाते हैं,
जिनकी ज़रूरत होती है उनका साथ निभाते हैं जिनकी ज़रूरत नहीं होती तोड़ दिए जाते हैं !!
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की
हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पर भगवान की कृपादृष्टि से
बड़ी नहीं हो सकती है।
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हैं,
समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं।
Thoughts-in-hindi-Friday-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi-suprabhat