Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-Saturday-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day
चाहे अपने हो या पराये, वो हाथ बहुत अनमोल है साहब
जो गिरते वक़्त किसी को संभाल लें ।
भूल जाओ कि ये दुनिया प्यार से चलती है,
ये दुनिया तो मतलब और स्वार्थ से चलती है
अपनों की कोई बात बुरी लगे तो चुप हो जाओ,
यदि वे तुम्हारे अपने हैं तो समझ जाएंगे यदि नहीं समझे तो
तुम समझ जाना कि वो तुम्हारे अपने थे ही नहीं ।
जिसके साथ बात करने से ही खुशी दोगुनी
और दुख आधा रह जाये,वो ही अपना है,
बाकी तो बस दुनिया है ।
किसी से अपने जैसे होने की उम्मीद मत रखिए
क्योंकि आप अपने सीधे हाथ में किसी का सीधा हाथ पकड़ कर
कभी नहीं चल सकते
किसी के साथ चलने के लिए उसका उल्टा हाथ ही पकड़ना पड़ता है
तभी साथ चला जा सकता है ।
यही जीवन है ।
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं, दिल की शुद्धि होनी चाहिये
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो, जो अपना हुआ तो समझेगा,
जो पराया हुआ तो छूटेगा ।
Suvichar-in-hindi-suprabhat-good-morning-quotes-inspirational-Saturday-thoughts-motivational-quotes-in-hindi-thought-of-the-day