Suvichar in hindi:घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है

544
suvichar in hindi-good morning quotes-inspirational- motivational-quotes in hindi-wednesday-thought of the day-z
बुधवार सुविचार हिंदी

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Wednesday-thought-of-the-day

 

घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है ।

 

 

Suvichar in hindi:झूठी उम्मीद के भरोसे बैठोगे, तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी सफलता काबिलियत होने के बाद भी ना मिल पाएगी

 

 

उस लम्हे को बुरा मत कहो;
जो आपको ठोकर पहुँचाता है;
बल्कि उस लम्हे की कदर करो;
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है ।

 

 

 

 

 

इंसान “जन्म” के दो वर्ष बाद;
बोलना सीख जाता है;
लेकिन बोलना क्या है ?
यह सीखने में पूरा जन्म लग जाता है ।

 

 

Suvichar in hindi:परिवर्तन ही इस संसार का नियम है,किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करे।

 

 

 

शब्द भी चाबी की तरह होते हैं, 
इनका सही इस्तेमाल करके
कई लोगों के मुँह बंद और 
दिल के ताले खोले जा सकते हैं।

 

 

 

 

किसी भी मनुष्य की वर्तमान स्थिति देख कर
उसके भविष्य का मज़ाक मत उड़ाओ, क्योंकि
काल में इतनी शक्ति है कि
वो एक साधारण से कोयले को भी
धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है ।

 

 

Suvichar in hindi:लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप खुश हो या नहीं

 

 

माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है मगर
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं,
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें ।
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी ।
प्रतिदिन बेहतर काम करें
आपको उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।

 

 

 

 

 

एक समय था जब मंत्र काम करते थे !
उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे…
फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे !
और आज के समय में कितने दुःख की बात है,
सिर्फ षड़यंत्र काम करते हैं ।

 

Wednesday Thoughts In Hindi-धोखेबाज दोस्त और साए में कोई फर्क नहीं होता… 

 

 

Suvichar-in-hindi-good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in- hindi-Wednesday-thought-of-the-day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here