Valentine 2nd Day Happy propose day 2023 love shayari in hindi
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week ) का दूसरा दिन 8 फरवरी (#Valentine2nd Day) यानि प्रपोज़ डे ( propose day ) है। इस दिन का इंतज़ार लव-बर्ड्स लंबे समय से करते है चूंकि आज ही के दिन आप अपने खामोश प्यार का इज़हार कर पाते है।
जी हां, propose day के दिन ही आप जिसे प्यार करते है, उन्हें प्रपोज़ कर सकते है और यकीन मानिए वे आपको न नहीं कर सकेंगी/सकेंगे।
अगर आप कुछ शर्मिले स्वभाव के है और सीधे जाकर उनसे अपने दिल का हाल बयां नहीं कर सकते है तो ऐसे में काम आएंगी ये love shayari, रोमांटिक स्टेटस या फिर हिंदी शायरी,लव कोट्स, ताकि आपके दिल की बात उन तक सही तरीके से पहुंचा जाए और वे समझ सकें कि आप किस खास तरीके से उन्हें प्रपोज़ कर रहे है/रही है।
किसी भी प्यार भरे दिल को जीतने का सीधा सा नुस्खा होता है आपके द्वारा प्यार जताने यानि propose करने का नायाब तरीका और आपके इज़हार-ए-मोहब्बत में उन्हें शिद्दत व सच्चाई नज़र आनी चाहिए।
ऐसे में propose day पर हम खास आपके लिए लाएं है ये हिंदी शायरी,love status,romantic shayri, propose day images,wish SMS जोकि उन्हें आपकी लाइफ का रियल valentine बना देंगी :
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
Happy Propose Day 2023
Valentine 2nd Day Happy propose day 2023 love shayari in hindi
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे।
Happy Propose Day 2023
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है
Happy Propose Day 2023
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
Happy Propose Day 2023
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हें ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2023
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
Happy Propose Day 2023
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेगे
Happy Propose Day 2023
propose day romantic shayari, propose day, propose day 2023, propose day date, propose day image, propose day kab hai, propose day pic, propose day quotes, propose day shayari, propose day wishes, प्रपोज इमेज, प्रपोज करने की शायरी, प्रपोज करने वाली शायरी, प्रपोज डे इमेज शायरी, प्रपोज डे कब है, प्रपोज फोटो, प्रपोज मीनिंग इन हिंदी, प्रपोज शायरी इमेज, प्रपोज शायरी दो लाइन, प्रपोज शायरी हिंदी
Valentine 2nd Day Happy propose day 2023 love shayari in hindi
Aurbta wishes you Happy Propose Day 2023!