Raksha-bandhan-greeting-rakhi-images-raksha-bandhan-quotes-Hindi shayari-raksha-bandhan-wishes
रक्षाबंधन इस साल रविवार 22अगस्त(Raksha Bandhan 2021)को देश में हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है।
राखी(Rakhi)के दिन आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे।
बल्कि हम तो यह कहेंगे कि, जरूरी नहीं कि जिनके साथ आपका खून का रिश्ता हो केवल वहीं आपके भाई-बहन है।
कोई भी रिश्ता मन और सच्ची भावनाओं से निभाया जाता है। जैसाकि श्रीकृष्ण और द्रोपदी का रिश्ता था।
श्रीकृष्ण की ऊंगली कटने पर जब द्रोपदी ने उनके हाथ पर अपने पल्ले का टुकड़ा बांधा था,तो कृष्णजी ने द्रोपदी को उनकी रक्षा का वचन दिया था।
https://aurbta.com/independence-day-of-india-shayari-on-independence-day-in-hindi-happy-independence-day-wishes-hindi-images/
इसलिए रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) के दिन आप राखी की शुभकामनाओं से भरे ग्रीटिंग(Raksha-bandhan-greeting)कोट्स(Rakshabandhan-quotes),रक्षाबंधन विशिंग मैसेज(raksha-bandhan-wishes), राखी इमेजेस(rakhi-images)
और व्हाट्सएप स्टेट्स(raksha-bandhan-greeting,whatsapp status) व रक्षाबंधन की प्यारभरी हिंदी शायरी(raksha bandhan Hindi-shayari) न केवल अपने भाई-बहन को भेजें,बल्कि दोस्तों,रिश्तेदारों और हर उस एक शख्स को भेजें,जिनसे आपका दुख-सुख का रिश्ता है और कहें-Happy Raksha Bandhan 2021.
https://aurbta.com/happy-friendship-day-2021-friendship-images-in-hindi-friendship-day-shayari-in-hindi/
Raksha-bandhan-greeting-rakhi-images-raksha-bandhan-quotes-Hindi shayari-raksha-bandhan-wishes:
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
Happy Raksha Bandhan 2021
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
Happy Raksha Bandhan 2021
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
Happy Raksha Bandhan 2021
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
Happy Raksha Bandhan 2021
आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan 2021
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
Happy Raksha Bandhan 2021
Raksha-bandhan-greeting-rakhi-images-raksha-bandhan-quotes-Hindi shayari-raksha-bandhan-wishes