Krishna-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi-Happy-Janmashtami-Hindi-Shayari-Quotes-Lord-Krishna-images-status
कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami)का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही धूम-धाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।
दरअसल, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण(Lord Krishna)का जन्म हुआ था। इसलिए इसे न सिर्फ मथुरा-वृन्दावन में बल्कि समूचे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
जन्माष्टमी(Janmashtami)के दिन मंदिरों को कृष्ण जन्म के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाता है। उनका भोग बनाया और चढ़ाया जाता है।
इतना ही नहीं, गली-मोहल्लों में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां से सजे पंडाल लगते है। लोग कान्हा के जीवन की झलकियों का आनंद लेते है।
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त और 19 अगस्त (Krishna Janmashtami 2022)को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
कान्हा के जन्म की खुशियां और तैयारियां करने में लोग दो-तीन दिन पहले से ही लग जाते है।
साथ ही अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी शुभकामना संदेश(Happy Janmashtami 2022 wishes)देने का सिलसिला भी शुरु कर देते है।
इसलिए खास जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम आपके लिए लाएं है कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स(Krishna-Janmashtami-quotes),जन्माष्टमी बधाई संदेश(Happy-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi),स्टेट्स(Janmashtami status),इमेजेस(Lord Krishna Images)
और जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami Hindi Shayari),इन्हें अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को भेजकर आप भी कहें-जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2022).
Krishna-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi-Happy-Janmashtami-Hindi-Shayari-Quotes-Lord-Krishna-images-status:
राधा की तरह तू कर अपने प्रेम पर गुमान,
कृष्ण की तरह कर अपने प्यार का सम्मान,
जपता रह राधे संग मोहन का नाम,
तो ही कहलाएगा तू जग में महान।
Happy Janmashtami 2022
धरा और गगन दोनों के ज्ञानी हैं वो,
राधा रानी के मन के स्वामी हैं वो,
सबके दुख हरता हैं वो,
जगत के पालनकर्ता हैं वो।
Happy Janmashtami 2022
श्री कृष्ण का बाल रूप घर आया है,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाया है,
सबने हर गली व मोहल्ले को सजाया है
क्योंकि जन्माष्टमी का दिन आया है।
Happy Janmashtami 2022
राधा की ओर खींचा चला जाता है,
सबके मन को बहुत भाता है,
हर किसी की उदासी को मिटाता है
प्यारे कान्हा बांसुरी के धुन पर सबको नचाता है।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
मूर्ति बन कर सिर्फ मंदिर में न रहना,
हमेशा मेरा दामन थामे रखना,
तन-मन सब में ध्यान है तुम्हारा,
हर बरस इसी तरह मेरे घर आते रहना कान्हा।
Happy Janmashtami 2022
है प्रेम क्या,
यह दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने सजाया,
आज है उनका जन्मदिन आया।
हैप्पी बर्थडे कान्हा!
प्यार करो तो राधा-कृष्ण कहलाओ,
दोस्त बनो तो अर्जुन-कृष्ण कहलाओ,
विश्वास जताओ तो द्रोपदी-कृष्ण कहलाओ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुन लो बहना, सुन लो भाई,
कृष्ण के जन्म की शुभ घड़ी आई,
आपस में बांटो खूब मिठाई,
दिल से सभी को दो जन्माष्टमी की बधाई।
कान्हा की लीला,
कान्हा का प्रेम,
कान्हा में श्रद्धा,
कान्हा से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का ये त्यौहार।
बांसुरी की धुन से दुख हरने वाला,
वो है मुरली मनोहर और ब्रज की धरोहर नंदलाल।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Aurbta.com Wishes you Happy Janmashtami 2022!
औरबता.कॉम की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Independence Day wishes:स्वतंत्रता दिवस पर सभी को भेजें ये शुभकामना संदेश,Deshbhakti Shayari,Quotes
Krishna-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi-Happy-Janmashtami-Hindi-Shayari-Quotes-Lord-Krishna-images-status