नए साल 2026 के लिए 10 खूबसूरत Happy New Year Wishes Shayari (Hindi)

12
Happy New Year Wish Aurbta
Happy New Year Wish Aurbta

नए साल 2026 के लिए 10 खूबसूरत Happy New Year Wishes Shayari (Hindi)l

जिन्हें आप WhatsApp, Facebook, Instagram, Status या Greeting Card में अपनों को भेज सकते है l

वही और शायरी कोट्स के लिए आप यहाँ भी जा सकते है… 

Happy New Year 2026 Wishes in Hindi:1 जनवरी के लिए पॉजिटिव संदेश


Happy New Year Quptes Hindi Aurbta
Happy New Year Quptes Hindi Aurbta

🌸 1.

नए साल की सुबह लाए खुशियों की बहार,
हर दिन हो रोशन, हर पल हो खास यार।
दुख दूर रहें, सपने हों साकार,
नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं अपार।


🌟 2.

बीते साल को भूल जाएँ,
नए ख्वाबों को अपनाएँ।
हँसी, खुशी और प्यार से,
नया साल दिल से मनाएँ।

Happy New Year Wish Aurbta
Happy New Year Wish Aurbta

🎉 3.

हर सुबह नई उम्मीद लाए,
हर रात सुकून दे जाए।
जो भी चाहो इस नए साल में,
वो हर दुआ सच हो जाए।
Happy New Year!


🌺 4.

फूल खिले हर राह में आपकी,
कामयाबी कदम चूमे आपकी।
इस नए साल में मिले आपको,
हर खुशी जो दिल चाहे आपकी।

Happy New Year Shayari Hindi Aurbta
Happy New Year Shayari Hindi Aurbta

✨ 5.

नए साल की हवा में है कुछ बात खास,
हर दिन बने आपका सबसे अच्छा एहसास।
मुस्कान कभी कम न हो आपके चेहरे से,
नववर्ष लाए खुशियों की बरसात।


🎊 6.

ना रहे कोई ग़म पुराने साल का,
ना रहे कोई डर आने वाले कल का।
नया साल लाए ऐसी रोशनी,
हर सपना हो पूरा आज और कल का।

Happy New Year Shayari Hindi Aurbta
Happy New Year Shayari Hindi Aurbta

🌼 7.

सफलता आपके साथ चले,
खुशियाँ हर कदम पर मिले।
इस नए साल में जीवन आपका,
और भी खूबसूरत बने।
Happy New Year 2026!


🌙 8.

चाँद सी चमक हो आपकी किस्मत में,
सितारों सी ऊँचाई हो हिम्मत में।
नया साल दे आपको वो सब,
जो आज तक था सिर्फ ख्वाबों में।


💫 9.

हर दिन बेहतर हो बीते कल से,
हर ख्वाब सच हो आज और कल से।
नया साल लाए आपके जीवन में,
सिर्फ खुशियाँ हर पल से।

Happy New Year Vibes Hindi Aurbta
Happy New Year Vibes Hindi Aurbta

🌹 10.

नए साल का ये पहला पैग़ाम,
दे आपको खुशियों की सौगात तमाम।
सफलता, सेहत और प्यार मिले,
यही है नए साल की शुभकामना तमाम।

यह भी जरुर पढ़े :  जानें आपका साल भर का वार्षिक प्रीमियम राशिफल आपकी राशी के अनुसार विस्तार से बस अपनी राशी पर क्लिक करें.. { मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन(Gamini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), मीन (Pisces) }

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here