नए साल 2026 के लिए 10 खूबसूरत Happy New Year Wishes Shayari (Hindi)l
जिन्हें आप WhatsApp, Facebook, Instagram, Status या Greeting Card में अपनों को भेज सकते है l
वही और शायरी कोट्स के लिए आप यहाँ भी जा सकते है…
Happy New Year 2026 Wishes in Hindi:1 जनवरी के लिए पॉजिटिव संदेश

🌸 1.
नए साल की सुबह लाए खुशियों की बहार,
हर दिन हो रोशन, हर पल हो खास यार।
दुख दूर रहें, सपने हों साकार,
नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं अपार।
🌟 2.
बीते साल को भूल जाएँ,
नए ख्वाबों को अपनाएँ।
हँसी, खुशी और प्यार से,
नया साल दिल से मनाएँ।

🎉 3.
हर सुबह नई उम्मीद लाए,
हर रात सुकून दे जाए।
जो भी चाहो इस नए साल में,
वो हर दुआ सच हो जाए।
Happy New Year!
🌺 4.
फूल खिले हर राह में आपकी,
कामयाबी कदम चूमे आपकी।
इस नए साल में मिले आपको,
हर खुशी जो दिल चाहे आपकी।

✨ 5.
नए साल की हवा में है कुछ बात खास,
हर दिन बने आपका सबसे अच्छा एहसास।
मुस्कान कभी कम न हो आपके चेहरे से,
नववर्ष लाए खुशियों की बरसात।
🎊 6.
ना रहे कोई ग़म पुराने साल का,
ना रहे कोई डर आने वाले कल का।
नया साल लाए ऐसी रोशनी,
हर सपना हो पूरा आज और कल का।

🌼 7.
सफलता आपके साथ चले,
खुशियाँ हर कदम पर मिले।
इस नए साल में जीवन आपका,
और भी खूबसूरत बने।
Happy New Year 2026!
🌙 8.
चाँद सी चमक हो आपकी किस्मत में,
सितारों सी ऊँचाई हो हिम्मत में।
नया साल दे आपको वो सब,
जो आज तक था सिर्फ ख्वाबों में।
💫 9.
हर दिन बेहतर हो बीते कल से,
हर ख्वाब सच हो आज और कल से।
नया साल लाए आपके जीवन में,
सिर्फ खुशियाँ हर पल से।

🌹 10.
नए साल का ये पहला पैग़ाम,
दे आपको खुशियों की सौगात तमाम।
सफलता, सेहत और प्यार मिले,
यही है नए साल की शुभकामना तमाम।
यह भी जरुर पढ़े : जानें आपका साल भर का वार्षिक प्रीमियम राशिफल आपकी राशी के अनुसार विस्तार से बस अपनी राशी पर क्लिक करें.. { मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन(Gamini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), मीन (Pisces) }














