Suvichar-दोस्त वो होते है जो आपको ऊपर उठाते है…

39
Wednesday-Status-Suvichar-Inspirational-Motivational-Quotes-In-Hindi, friends are thouse who will pick you up when no one else has even noticed you have fallen
friends are thouse who will pick you up when no one else has even noticed you have fallen

Wednesday-Status-Suvichar-Inspirational-Motivational-Quotes-In-Hindi

दोस्त वो होते है जो

आपको ऊपर उठाते है

तब जब किसी को यह भी पता

नहीं होता की आप गिर रहे हो

Thought Of The Day In Hindi Suvichar

एक कहावत है कि 

मेढक को सोने की ईट पर भी बैठा दो 

वो छलांग तो नाले में ही लगाएगा 

ऐसे ही कुछ लोग है 

Status In Hindi – राह में पड़े पत्थर से जब टकरा जाओ तो… उससे भी क्षमा मांग लेना

राह में पड़े पत्थर से जब टकरा जाओ तो…

उससे भी क्षमा मांग लेना

पत्थर तो कुछ नहीं बोलेगा 

पर तुम इंसान हो इसका परिचय जरुर देना 

यही आदत तुम्हें महान बनाएगी 

Thoughts in Hindi: यदि आपके चंद बोलो से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान हैं।

यदि आपके चंद बोलो से

किसी का

रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान हैं.

Thoughts in Hindi: स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है

बबूल का बीज बोने से कभी आम का फल नहीं मिलता,

उसी प्रकार छल करने वाले व्यक्ति को कभी सुख नहीं मिलता।

छल करना खुद के लिए घातक है,

जो छल का बीज बोता है वो काँटा बनकर उसी के पाँव में चुभता हैं।

Thoughts in hindi: अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…

दूसरों को नीची निगाहों से वही देखता है,

जिसे अपनी ऊंचाई पर यकीन नहीं होता।

Thoughts in Hindi:किसी मनुष्य को अपना अपमान इतना भी नहीं सहना चाहिए कि आत्म सम्मान ना रहे

लोगों की बातें तो पत्थरों की तरह होती है,

उन्हें पीठ पर लाध लोगे तो पीठ टूट जाएगी,

उन्हें तो अपनी राहों में बिछाते चलो और सफलता की राहे बनाते चलो।

Thoughts in Hindi:घमंड में आदमी पहले फूल जाता हैं फिर फट जाता हैं

अगर जिंदगी में खुश रहना है तो उन चीजों पर ध्यान दे,

जो आपके पास है उन चीजों पर नहीं जो आपके पास नहीं हैं।

Thoughts in Hindi:बिना कुछ किये पछताने से बेहतर है,कोशिश करके असफल हो जाना

समय उनका इंतजार करता है जो
उसका इस्तेमाल करना जानता है !

Thoughts in Hindi: जिंदगी का सबसे जोरदार थप्पड़ भरोसा मारता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here