Thoughts of the Day:ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं हम वो हैं, जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

489
Thoughts of the day-Monday-short inspirational quotes-positive-vibes-today
प्रेरणादायक विचार

Thoughts of the day-Monday-short inspirational quotes-positive-vibestoday

ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं
हम वो हैं, जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं ।

 

मुश्किलों से कह दो, उलझा न करें हमसे
हमें हर हालात में, जीने का हुनर आता है ।

 

चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर ।

 

 

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की

 

मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं
हर राह पर पहचान हो जाती है
जो लोग मुस्कुरा के करते हैं सामना
किस्मत भी उनकी गुलाम हो जाती है ।

 

 

जीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है।

क्रोध, पछतावा, चिंता, और शिकायत में अपना समय बर्बाद मत करो।

 

 

 

Thoughts of the day-Monday-short inspirational quotes-positive-vibestoday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here