Thoughts of the Day:भाग्य आपको मुसीबत से नहीं निकलता…

416
Thoughts of the day-Friday-short inspirational quotes-positive vibes-31 Jan 24
  शुक्रवार सुविचार

Thoughts of the day-Friday-short inspirational quotes-positive vibes

 

भाग्य आपको मुसीबत से नहीं निकालता,

ऐसा करने का साहस केवल आपके कर्मों के पास है।

 

 

कर्म का सब खेल है यह लौट कर तो आएगा,

जो आज तुझे रुला रहा कल,कोई और उसे रुलाएगा

 

 

तजुर्बा तो धूप की सफर से ही मिलता है।

छांव में तो केवल दान ही मिला करता है।

 

सत्य से कमाया गया धन,

हर प्रकार से सुख देता है..

जबकि छल कपट से कमाया गया धन,

दुख ही दुख देता है.!!

 

 

 

जिंदगी में चाहे कोई कितना

ही बड़ा शतरंज का खिलाड़ी हो,

छल करने वाले व्यक्ति की

अंत में मात होती है।

 

 

 

गलती पर साथ सब छोड जाते हैं
जो गलती होने पर भी साथ निभाए
वही सच्चा साथी होता हैं
Thoughts of the day-Friday-short inspirational quotes-positive vibes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here