Thoughts in Hindi:मलतबी लोगों का उसूल है,काम हो तो दुआ-सलाम, वर्ना दूर ही रहना कबूल है

48
Thoughts-in-hindi-Wednesday-suvichar-Positive-vibes-24 Apr
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Wednesday-suvichar-Positive-vibes

 

मलतबी लोगों का उसूल है,काम हो तो दुआ-सलाम,
वर्ना दूर ही रहना कबूल है।

 

 

 

मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं
दिल मे जहर और जुबान पे रस रखते हैं
छोटी छोटी बातों को मन मे रखने से
बडे़-बडे़ रिश्ते भी टूट जाते हैं
लोग इतने बुरे नहीं होते हैं
मगर जब मतलब के नहीं होते
तब बुरे लगने लग जाते है
कुछ रिश्ते दिमाग से निकाले भी नही जाते
और दिल से निभाए भी नही जाते
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं
बस थोडी सी हवा लगने पर ही
दूर चले जाते हैं
Thoughts-in-hindi-Wednesday-suvichar-Positive-vibes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here