Thoughts In Hindi – VIP लोगों से रिश्ता रखने से… 

77
Thoughts In Hindi VIP IMP Quotes ,, VIP logon se rishta rakhne se sirf salah milti hai chhote logon se rishta rakho aadhi rat ko bhi kaam aayenge
VIP logon se rishta rakhne se sirf salah milti hai chhote logon se rishta rakho aadhi rat ko bhi kaam aayenge

Thoughts In Hindi VIP IMP Quotes 

VIP लोगों से रिश्ता रखने से 

सिर्फ सलाह मिलती है 

छोटे लोगों से रिश्ता रखो 

आधी रात को भी काम आयेंगे 

Thursday Thoughts – जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं..

जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं 

एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है 

खुद कितनी भी उलझी रही 

पर दूसरों को हमेशा मिठास दी 

Thoughts in Hindi:अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश यकीन न आए तो देख लो, रावण, कौरव और कंस ।

 

अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश
यकीन न आए तो देख लो, रावण, कौरव और कंस ।

 

 

 

मान और सम्मान की लड़ाई में
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना
पर किसी के सामने
खुद को टूटने मत देना
खुद का सम्मान करोगे
तभी दूसरों से मान पाओगे ।

 

 

 

लोग उस समय हमारा सम्मान नहीं करते
जब हम अकेले हों;
बल्कि लोग उस समय हमारा सम्मान करते हैं
जब वो अकेले हों।

 

 

 

आंखों में गर हो गुरूर
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता ।

 

 

 

जीवन के दिन चार है, मत करिए अभिमान ।
हर इक दिन को मानिए, जीवन में वरदान ।

 

 

 

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है।
मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है।

 

 

Thoughts In Hindi – रिश्तों के बाजार में थोड़ा सोच समझ कर रहना जनाब… 

 

Thoughts In Hindi VIP IMP Quotes 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here