Thought -अनगिनत चाहने वालों से बेहतर एक निभाने वाला होता है

177
Thoughts-in-hindi Friday-suvichar-suprabhat good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi thought-for-the-day,
अनगिनत चाहने वालों सेबेहतर एक निभाने वाला होता है.

Thoughts-in-hindi Friday-suvichar-suprabhat good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi thought-for-the-day

अनगिनत चाहने वालों से

बेहतर एक निभाने वाला होता है.

Thoughts in hindi: नाम और पहचान भले ही छोटी हो, मगर खुद की होनी चाहिए

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए

सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

Saturday Thoughts-आप जो करने से डरते हैं, उसे करिये और करते रहिये

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, 
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, 
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

 

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

Wednesday Thoughts : जब दर्द ‌और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे…

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

 

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

Friday Thoughts in Hindi – कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं…

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

 

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

Saturday Thought – आदमी अच्छा था ये अल्फाज सुनने के लिए मरना पड़ता है…

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

 

Thoughts-in-hindi Friday-suvichar-suprabhat good-morning-quotes-inspirational-motivational-quotes-in-hindi thought-for-the-day

Monday Thoughts In Hindi : मैंने खुद की तसल्ली दी है, किसी को चाहने से, कोई अपना नहीं होता 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here