Thought-Status-in-hindi Tuesday-prernadayak-suvichar
खुशी अस्थायी संतुष्टि देती है
लेकिन
संतुष्टि स्थायी खुशी देती है
( happiness gives temporary satisfaction but satisfaction gives permanent happiness )
कौन कहता है दर्द
सिर्फ दवा से जाता है
लगा दे कोई अपने पन का मरहम
तो भी सुकून मिल जाता है
Thoughts – जीता रहा में अपनी धुन में, दुनिया का कायदा नहीं देखा
जीता रहा मैं अपनी धुन में
दुनिया का कायदा नहीं देखा
रिश्ता निभाया तो दिल से
कभी फायदा नहीं देखा
खुद से प्यार करना भी
एक रिश्ता होता है
Thoughts – साँसे किसी का इंतजार नहीं करती, चलती है…या फिर चली जाती है.
साँसे किसी का इंतजार नहीं करती
चलती है…
या फिर चली जाती है.
Thoughts in Hindi: ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं, और अनुभव से अर्थ
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ
उम्र बढ़ने से मुस्कुराहट नही रुकती लेकिन
मुस्कुराहट रुकने से उम्र जल्दी बढ़ती है।
उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं ।
जिस उम्र में जो करने का मन हो, वह उसी उम्र में कर लेना चाहिए ।
वरना जिंदगी में काश बढ़ जाते हैं ।
एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी गलतियाँ कम कर देता है ।
अनुभव कहता है, किसी इंसान पर पूरा भरोसा करके देखिए।
वही इंसान आपको किसी पर भरोसा न करने का सबक दे कर जाएगा।
Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…
Thought-Status-in-hindi Tuesday-prernadayak-suvichar