Thoughts in Hindi: अगर अवसर दस्तक न दें तो खुद के द्वारा ही बना लें

176
Thoughts-in-Hindi-Saturday-Suvichar-Positive-status-Motivational-quotes-in-hindi
शनिवार सुविचार

Thoughts-in-Hindi-Saturday-Suvichar-Positive-status-Motivational-quotes-in-hindi

 

 

अगर अवसर दस्तक न दें तो खुद के द्वारा ही बना लें

 

Thoughts in hindi:यदि किसी के पास समय नहीं है,तो उसने खुद को भी खो दिया है

 

 

 

बढ़ा चल। आपका सबसे कठिन समय अक्सर,

आपके जीवन के सबसे महान क्षणों को जन्म देता है।

बढ़ा चल। कठिन परिस्थितियां अंत में मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं।

 

 

Thoughts in hindi:अगर आपको यह दुनिया बदलनी है,तो खुद के नजरिये को बदल दो

 

 

 

विश्वास का मतलब यह नहीं है कि भगवान वही करेगा जो आप चाहते हैं।

 बल्कि विश्वास वह है कि भगवान वही करेगा जो आपके लिए सही है।

 

 

Thoughts in Hindi:कोई भी काम हमें करने से पहले मुश्किल ही लगता है

 

 

 

यह मानने से इनकार कीजिए कि आप किसी काम में असफल हो सकते हैं।

दूसरा कहे तो कभी मत मानिए कि आपकी पराजय हो सकती है।

 

 

Thought – वो बुलंदियाँ भी किस काम की साहब इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये…! 

 

 

 

 

कभी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास मत करिये,

जिसे वो चाहिए जो आपके पास है।

दोस्त हो या नहीं , जलन एक सशक्त भावना है।

 

 

Thoughts-in-hindi:एक दिन सब का हिसाब है, ज़िंदगी कर्मों से लिखी किताब है

 

 

 

कपड़े और चेहरे हमेशा झूठ बोला करते हैं,
इंसान का असलियत उसका वक्त बताता है..।
Thoughts-in-Hindi-Saturday-Suvichar-Positive-status-Motivational-quotes-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here