Thoughts in Hindi:सबकी बात न माना कर खुद को भी पहचाना कर

208
Thoughts-in-hindi-Monday-suvichar-suprabhat-motivational-quotes-in-hindi-good-morning-inspirational-thoughts
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Thoughts-in-hindi-Monday-suvichar-suprabhat-motivational-quotes-in-hindi-good-morning-inspirational-thoughts


सबकी बात न माना कर
खुद को भी पहचाना कर।

 

 

 

 

कुछ मुलाकातें दरवाजे खोल जाती हैं
या तो दिल के या फिर आँखों के।

 

 

 

 

ज़िंदगी तो सभी के लिए
एक रंगीन किताब है
फर्क बस इतना है कि
कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है और
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।

 

 

 

बहुत कमियाँ निकालते हैं हम दूसरों के अंदर
आइये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।

 

 

 

जिंदगी कितनी खूबसूरत है
ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर
जाने की जरूरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें
वहीं हम इसे देख सकते हैं। 

 

 

 

सबको गिला है,
बहुत कम मिला है,
जरा सोचिए,
जितना आपको मिला है,
उतना कितनों को मिला है ।

 

 

 

 

 

Thoughts in Hindi:बिना कुछ किये पछताने से बेहतर है,कोशिश करके असफल हो जाना

 

Thoughts-in-hindi-Monday-suvichar-suprabhat-motivational-quotes-in-hindi-good-morning-inspirational-thoughts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here