दैनिक राशिफल 7 जुलाई 2025: सभी राशियों का भविष्यफल, #aajkarashifal
23 अप्रैल राशिफल : जानियें आज का आपका Horoscope
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज कोई झूठा आरोप लगे ऐसा दिन है इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे। आपके लिए आज का दिन विपरीत ही रहने वाला है। शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा आज अपने ऊपर न ले*
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता ऑनलाइन के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। थोड़ा सी बीमारी आपको परेशान करेंगी l खान-पान पर विशेष ध्यान दे l आपके प्रियजन आप के लिए चिंता करेंगे l आप सबका दिल जितने की कोशिश करेंगे l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। यह बदलाव आपके लिए एक शुभ संकेत लेकर आता है l कभी जिंदगी हमसे बहुत कुछ अलग चाहती है और हम जिंदगी से कुछ और l परिवार का साथ मिलेगा l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आप बहुत ही रोमांटिक बीहेव करेंगे l आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। लेकिन आप का रोमांटिक मूड सब ठीक कर देगाl आज आपका दिन खबसूरत है l
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता हैl आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है। इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता हैl मानसिकरूप से चिंता से मन व्यग्र रह सकता है। शंका और उदासी छायी रह सकती है। किसी कारणवश दैनिक कार्यों में विध्न आ सकते है। व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग आज नहीं के बराबर मिलेगा।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। कामकाज के दौरान तनाव आपकी मानसिक शान्ति भंग कर सकता है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन शुभफलदायी होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी आप अपने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन भी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। कार्यालय में सहकर्मचारीयों का सहयोग आपको मिलेगा।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।आज आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है।
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Aaj Ka Rashifal 5 January 2026 Pnachang आज का राशिफल 5 जनवरी 2026 (सोमवार) —… Read More
Aaj-Ka-Rashifal-3-January-2026 🪐 आज का राशिफल 3 जनवरी 2026: आज किस राशि की चमकेगी किस्मत और… Read More
Aaj Ke Darshan Siddhivinayak Mandir Mumbai 🕉️ आज के दर्शन: सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई – आरती… Read More
नए साल 2026 के लिए 10 खूबसूरत Happy New Year Wishes Shayari (Hindi)l जिन्हें आप… Read More
Aaj Ka Rashifal 30th November 2025 Daily Horoscope In Hindi 30 नवंबर 2025 का विस्तृत… Read More
Daily Horoscope In Hindi 26th-27th November 2025 26 और 27 नवंबर 2025 का संयुक्त विस्तृत… Read More