Friends Jokes In Hindi : दोस्त और सुहागरात के दिन का फाडू जोक्स

1687
Friends Jokes In Hindi, joke of the day, जोक्स, चुटकुले, दोस्ती के चुटकुले, दोस्त और सुहागरात के दिन का फाडू जोक्स,corona jokes, chutkulebaji
Friends Jokes In Hindi, joke of the day, जोक्स, चुटकुले, दोस्ती के चुटकुले, दोस्त और सुहागरात के दिन का फाडू जोक्स,corona jokes, chutkulebaji

Friends Jokes In Hindi, joke of the day, जोक्स, चुटकुले, दोस्ती के चुटकुले 

दो दोस्त बहुत दिनों के बाद मिले ,

संयोग से एक की शादी थी और दूसरा बाराती।

दूल्हा दोस्त – ” यार , कोई tip दे कि wife को हमेशा के लिए impress कर लूँ “

बाराती दोस्त – ” तुम पहले तो नहीं पीते थे , अब पीते हो क्या ? “

दुल्हा दोस्त – ” नहीं “

बाराती दोस्त – ” good 
एक काम करना , पहली रात को अपने साथ पूरी bottle ले जाना।
लाज़िमी है वो देखते ही भड़क जाएगी , नसीहतें देगी।
तुम उसको कहना अगर तुमको पसंद नहीं तो आज और अभी से बंद।
बस तुम्हारे त्याग पर वो फ़िदा हो जाएगी। “

दूल्हे ने वैसा ही किया। 136 Trending Jokes in Hindi

Bottle देखते ही दुल्हन बोली –
” मेरे में सोडा मत डालना “

कोरोना की अब तो हद हो गई!

आज हमारे दूधवाले ने पूछा-

कल से आपके लिये (Friends Jokes In Hindi)

Immunity booster दूध लाऊ?

मगर 20₹ प्रति लिटर ज्यादा देने होंगे।

मैंने आश्चर्य से सवाल किया –

अरे, ये कैसा दूध है?

ऐसी गाय का दूध जिसे हम

रोज़ नींबू और संतरा खिलाते हैं

ताकि दूध में Vitamin C मिले।

रोज सुबह 1 घंटा धूप ☀️में खडी रखते हैं

ताकि उसके दूध में Vitamin D भी हो।

साथ ही चारे के साथ पालक,

तुलसी, गिलोय भी मिलाया जाता है।

भाई, तू ही रह गया था… तू भी लूट ले..!

Friends Jokes In Hindi

एक लड़की अपने बूढी दादी के साथ ”बरामदे” में बैठी थी
तभी वहां उसका ”बॉयफ्रेंड” आ गया !
.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से – क्या आप ”रामपाल यादव” की बुक dad is at home लाये हो ?
.
बॉयफ्रेंड – नहीं मैं तो ”कीमती आनंद” की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !
.
लड़की — नहीं मेरे पास तो ”प्रेम बाजपेयी” की under the mango tree है !
.
बॉयफ्रेंड — ठीक है तुम आते समय ”आनंद बक्शी” की call u in five mnt लेती आना !
.
लड़की — ok मैं ”जॉन इब्राहिम” की I wont let u down जरूर लेती आउंगी !
.
लड़का लड़की की दादी के ”चरण स्पर्श” करके चला जाता है !
.
दादी बोली — बेटी ये लड़का इतनी ”ढ़ेर सारी” किताबे पढ़ कैसे लेता है ?
.
लड़की — दादीजी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !
.
दादी — तो बेटी इसको कहना एक बार ”मुंशी प्रेमचन्द” की old people are not stupid भी पढ़ ले !  

Friends Jokes In Hindi

 मुझे आज ही अपनी असीम शक्तियों के बारे में

पता चला जब….

सुबह एक पड़ोसी ने कहा…

“क्या बात है भाई साहब,

बहुत बारिश करवा रहे हो”…

 तुम से पहले भी मुसाफिर तो कई गुजरे (Friends Jokes In Hindi)
कम से कम राह के वो सब पत्थर तो हटा जाते।
अब्बा तुम तो धीरे से सटक लिए;
कागज़ कहाँ रक्खे, कम से कम ये तो बता जाते।

‘राहत इंदौरी’ का लौंडा 

136 Trending Jokes in Hindi

 मॉर्निग वॉक के प्रकार :

1- डॉ.के कहने से पहले जो चलतें है उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।

2- डॉ.के कहने के बाद जो चलतें है उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं l

3- जो अपनी पत्नी के साथ चलने जाते हैं उसे डार्लिग वॉक ” कहते हैं l

4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर चलने जाते हैं उसे ” बर्निंग वॉक ” कहते हैं l

5- जो अपनी पत्नी के साथ चलने के बावजूद दुसरी महीलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते चलतें है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते हैं।

कल सुबह की ” वॉक” के लिए शूभेच्छा …

Friends Jokes In Hindi

Hindi shayari-जिंदगी के सफर में हजारों लोग मिलेंगे, मंजिलों की खातिर रास्ता तुम्हें…

जोक्स : 2020 का कैलेण्डर….. जनवरी… फरवरी… कोरोना… लॉकडाउन…

जोक्स : बुरी नज़र वाले तेरा मुँह सफेद…वेस्टइंडीज में ट्रक के पीछे लिखा था…

Sunday Thoughts : आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते हैं…

Saturday Thoughts : क्रोध गुस्सा और नफ़रत, Slow Poisson है…. 

Motivational quote : मेरा अंदाज है पसंद जिन्हें,  वो बुरा मानते ही नहीं…. जो बुरा मान जाते है,  वो शायद मुझे जानते ही नहीं… 

Thursday Thoughts : वक्त के साथ चलना, कोई जरुरी नहीं सच के साथ चलिए एक दिन वक्त  आपके साथ चलेगा  

Wednesday thoughts:जब आपका वक्त मुश्किल हो, सब आपके खिलाफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here