8 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार, Horoscopes of The Day
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi,Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2022, aaj ka rashifal, astros age
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार लेकर आयेगा l घर परिवार सभी जगह सुख शांति रहेगी l देश विदेश से शुभ समाचार भी मिल सकते है l संतान से और माता पिता दोनों से प्यार बेशुमार मिलेगा l आज आपका दिन मंगलमय होगा l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
जिंदगी में हमें सब कुछ वह नहीं मिलता जो हम चाहते है l अगर ऐसा हुआ तो किसे कोई परेशानी होगी ही नहीं l इसलिए चाहत को छोड़ कर्म पर विश्वास करना होगा l आपके कर्म ही आपको सही दिशा में ले जायेंगे l जिंदगी का हर पल एक नया सबक सिखाता हैं l
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
मुहँ में राम बगल में छुरी, कुछ इसी तरह के लोगों से आज आपका वास्ता होगा l हर दिन की तरह आज का दिन भी जा सकता है अगर आपने कुछ अलग करने की नहीं सोचीं तो, इसलियें कुछ अलग करें l गुजरा हुआ समय वापस नहीं आता l इसलियें समय का सद्पुयोग करें l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा।
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें।
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज का दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक बिता सकेंगे। मनोरंजक प्रवृत्तियों का भी आनंद प्राप्त होगा। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ होने की संभावना अधिक है। साझेदारों से लाभ होगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है।
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी। आपको समय पर साथ वालों की मदद मिलती जाएगी।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता-असफलता दोनों मिल सकती है, शनि का असर आपकी राशी पर साफ़ देखा जा सकता है, शनि के प्रकोप को शांत करना हो तो शनिवार के दिन ठीक दोपहर को 4 बजे के आसपास शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करें l सब मंगल होगा l
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें।
Rashifal in Hindi Horoscope 7th June 2022 Bhavishyfal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
AajKaRashifal Horoscope for 28th February 2025 28 फरवरी 2025 का राशिफल - जानियें कैसा होगा… Read More
Happy Mahashivratri Hindi Shayari-Mahashivratri wishes महाशिवरात्रि पर शिव-शक्ति की भक्ति और आस्था से जुड़ी शायरी:… Read More
Rashifal Horoscope for 26th February 2025 26 फरवरी 2025 का राशिफल : जानिए कैसा होगा… Read More
Tuesday Thoughts Positive Vibes On Life Key to Being Happy जीवन पर सकारात्मक विचार: खुश… Read More
Daily Horoscope for 24th February 2025 All Zodiac Signs 24 फरवरी 2025 का राशिफल ज्योतिष… Read More
Motivational Thoughts for Life and Success in Hindi जीवन और सफलता के प्रेरणादायक विचार जीवन… Read More