Rashifal in Hindi Horoscope 24th April 2024 Bhavishyfal, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal,
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज कुछ गलत हो सकता है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करें l आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l आज आपकी सेहत ख़राब हो सकती है l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आपकी जिंदगी खुशियों से भर जायेंगी l सब जगह सफलता हाथ लगने वाली है l कहते है उस रब के घर देर है, अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l घर परिवार में ख़ुशी का वातावरण व्याप्त होगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध मधुर होंगे l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का दिन आपकी खुशियों पर किसी की नजर लग सकती है l कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर आज कुछ ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपका मंगल हो l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
अपने पर भरोसा रखें l सब सही होगा l बुरा न करें न सोचें l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! घर परिवार से ध्यान भटकेगा l संतान के कारण तनाव में रहेंगे l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आपके लिए दिन अच्छा है l दोपहर बाद आपके सारे बिगड़े काम बन जाएगे l कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। आपके ऑफिस से आज शुभ समाचार मिल सकते है l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज का दिन रिश्तों में खटास ला सकता है l आपका सख्त व्यवहार आपको आज थोड़ी तकलीफ होगी l “जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए” l कभी-कभी जिंदगी में बड़ा कदम उठाना ही पड़ता है l लोगों को उनका आइना दिखाना जरुरी है l
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आपकी जिंदगी में उथल-पथल लेकर आएगा l आपकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसे आप दिल से अपने साथ नहीं रखना चाहते, जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज के दिन आपकी लाइफ का बड़ा दिन है l कही विशेष कार्य होने को है l माता रानी की विशेष पूजा करें आपका सब भला होगा l विद्यार्थियों की लिए दिन अच्छा है l व्यवसाय व नौकरी वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius)
आज के दिन आप को थोड़ा सा कष्ट देने के लिए है l घर परिवार से थोड़ी अनबन रहेंगी l आपकी दोस्त आपको धोखा दे सकते है l किसी प्रियजन से ठेस लग सकती है l कोई अपना ही दुःख का कारण बनेगा l इसके निवारण के लिए आज आपको शक्ति की देवी काली माँ को लाल फुल चढ़ाने होंगे l माता काली आपके सभी दुःख हर लेगी l
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे । भागीदारी के कार्यो में भी हानि की सम्भवना है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
भीड़ भाड़ वाली जगह चोरी होने का डर है सावधान रहें।अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
सरकारी कार्य करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा किसी गुप्त कारण से मन में दुविधा बनेगी।
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी।
कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
AajKaRashifal Horoscope for 28th February 2025 28 फरवरी 2025 का राशिफल - जानियें कैसा होगा… Read More
Happy Mahashivratri Hindi Shayari-Mahashivratri wishes महाशिवरात्रि पर शिव-शक्ति की भक्ति और आस्था से जुड़ी शायरी:… Read More
Rashifal Horoscope for 26th February 2025 26 फरवरी 2025 का राशिफल : जानिए कैसा होगा… Read More
Tuesday Thoughts Positive Vibes On Life Key to Being Happy जीवन पर सकारात्मक विचार: खुश… Read More
Daily Horoscope for 24th February 2025 All Zodiac Signs 24 फरवरी 2025 का राशिफल ज्योतिष… Read More
Motivational Thoughts for Life and Success in Hindi जीवन और सफलता के प्रेरणादायक विचार जीवन… Read More