8 मई 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार, Horoscopes of The Day
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन आपने अपने लिए लाभकारी है l सभी रोजमर्रा के काम समय पर हो सकते हैं। तनाव पूर्ण मौके पर संतुलन रखने में आप सफल हो जाएंगे । सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
घर परिवार के कई लोग आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा l परिजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग हो सकते हैं। स्वभाव में उग्रता और आवेश होने के कारण किसी से विवाद न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
किसी भी विवाद से निपटने का सही तरीका है शांत और सयंम l यह हर विवाद का हल कर देता है l आपकी इसी खूबी की वजह से आज तक आप सफल होते आयें है lयात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
पुरानी बातें और यादों में आप समय बीता सकते हैं।गणेशजी कहते हैं कि सामाजिक कार्यों से आपको लाभ होगा। मित्रों और संबंधियों के साथ हुई भेंट आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगी।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज का दिन आपके लिए रिश्तों की नई सौगात लेकर आयेगा l रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी इस सप्ताह यह साबित कर सकता है।गणेशजी कहते हैं कि मन की द्विधाएँ आप में निर्णयशक्ति का अभाव पैदा करेंगी। परिणाम स्वरूप उलझन का अनुभव होगा।
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
ऐसे ही आपके मन में उठे विचार आपके लिए एकदम अलग माहौल का कारन बनेगें l आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की गणेशजी सलाह देते हैं। ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं। जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा। यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज से आपके लिए नए कार्यों का बोझ बढ़ जाएगा l गणेशजी आपको स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान रखने की चेतावनी देते हैं। बीमारी के कारण हॉस्पिटल में खर्च करना पड़ सकता है। क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज का दिन आपके लिए विशेषकर घर परिवार के लिए अच्छा है l कहते है जिसने पांच इन्द्रियों को वश में कर लिया वो भगवान बन गया l हम भगवान तो नहीं बन सकते पर अपने क्रोध को वश में करके हम जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते है l
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का दिन आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव का दिन है l शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सर्दी, कफ, बुखार आ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी। जब-जब आपने चद्दर से बहार पैर निकालने की कोशिश की आप असफल हुए l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके लिए विश्वास कायम रखने का दिन है l अपनी सोच और विचार में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर आपके लिए यह दिन बहुत अच्छा है। आपको धन लाभ और फायदा हो सकता है। पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने निवेश पर ध्यान दें।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। पूरी योजना की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति पर हो सकती है। धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे। नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह दुगुना होगा। वेतन वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिले तो कोई आश्चर्य नहीं है।
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी।
कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
AajKaRashifal Horoscope for 28th February 2025 28 फरवरी 2025 का राशिफल - जानियें कैसा होगा… Read More
Happy Mahashivratri Hindi Shayari-Mahashivratri wishes महाशिवरात्रि पर शिव-शक्ति की भक्ति और आस्था से जुड़ी शायरी:… Read More
Rashifal Horoscope for 26th February 2025 26 फरवरी 2025 का राशिफल : जानिए कैसा होगा… Read More
Tuesday Thoughts Positive Vibes On Life Key to Being Happy जीवन पर सकारात्मक विचार: खुश… Read More
Daily Horoscope for 24th February 2025 All Zodiac Signs 24 फरवरी 2025 का राशिफल ज्योतिष… Read More
Motivational Thoughts for Life and Success in Hindi जीवन और सफलता के प्रेरणादायक विचार जीवन… Read More