आपका राशिफल

18 जुलाई राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरुवार

Rashifal in Hindi Horoscope 18th July 2024 Bhavishyfal, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal,  Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2024, aaj ka rashifal, astros age राशिफल, आज का राशिफल

18 जुलाई राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरुवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज के दिन विचार, व्यवहार में भावुकता विशेष मात्रा में रहेगी। फिर भी आप परिजनों और मित्रों के साथ खुशीपूर्वक अपना दिन बिताएंगे। तन-मन में स्फूर्ति और प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में वृद्धि होगी। दलाली, ब्याज, कमिशन द्वारा आपकी आय में वृद्धि होगी।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th July 2024 Bhavishyfal

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य पूरा कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे। मिष्टान्न भोजन प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है। स्नेहीजनों और मित्रों के साथ की गई मुलाकात से आनंद होगा।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज अत्यधिक चिंता और भावनाओं के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्रता और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। गलत दलीलबाजी और वाद-विवाद तथा संघर्ष खड़ा करेंगे। वाणी और व्यवहार में संयम रखना आवश्यक है।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं। आज प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है।

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। खास काम या चुनौती नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में नई योजना बन सकती है और पूरी भी होगी। लोगों के साथ कई मामलों पर बातें भी हो सकती हैं।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th July 2024 Bhavishyfal

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं।रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है।

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

Rashifal in Hindi Horoscope 18th July 2024 Bhavishyfal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज आपका दिन शुभ रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार की बहुत संभावनाएं नजर आएंगी। दलाली, कमिशन, ब्याज आदि की आय में वृद्धि होगी। इससे आपका आर्थिक स्तर मजबूत बनेगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। अपने प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें।

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Rashifal in Hindi Horoscope 18th July 2024 Bhavishyfal

Boss

Recent Posts

20 अप्रैल 2025 का दैनिक राशिफल – सभी राशियों के लिए विशेष भविष्यफल

Daily-Horoscope-of-20-april-2025-Special-Horoscope-For-All-Zodiac-Signs नीचे 20 अप्रैल 2025 (रविवार) के लिए दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) प्रस्तुत किया… Read More

2 days ago

साप्ताहिक राशिफल 21-27 अप्रैल 2025: जानिए लकी नंबर, शुभ रंग और विशेष उपाय

Weekly-Horoscope-In-Hindi-April-21-to-27-2025 जानियें साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025 का l लकी नंबर, शुभ रंग… Read More

2 days ago

15 अप्रैल 2025 मंगलवार का सभी 12 राशियों का राशिफल

Daily-Horoscope  April-15-2025 Predictions-for-All-Zodiac-Signs 15 अप्रैल 2025 मंगलवार के लिए सभी 12 राशियों का राशिफल मेष… Read More

7 days ago

Daily Horoscope 11th April 2025 : सिरदर्द या तनाव हो सकता है, ध्यान रखें

Daily-Horoscope  11th-April-2025-of-All-Zodiac-Signs 11 अप्रैल 2025 का सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल ( #AajKaRashifal )… Read More

2 weeks ago

Daily Horoscope: 10 अप्रैल 2025 के लिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल

Daily-Horoscope  April-10-2025 Predictions-for-All-Zodiac-Signs 10 अप्रैल 2025 के लिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल मेष… Read More

2 weeks ago