मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी lअचानक ही खुशिया आप पर मेहरबान हो गयी है l इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
जहा चाह होती है वहा राह होती है l शायद यही बड़ी वजह है आपके लिए सब आसानी से हो रहा है l आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
सही समय आने का कुछ लोग इंतजार करते है और कुछ लोग उसे लेकर आते है l आपको भी अब इंतजार नहीं करना है l सही समय के इंतजार में वक्त निकला जा रहा है l नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगी l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आपके लिए मिला-जुला रहेगा l दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे lपरिवार के लिए यह समय सबसे उत्तम है l
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Wednesday Vibes Right Decisions Right Path for Success in Hindi सफलता के लिए सही निर्णय… Read More
Astrology 5th February 2025 Horoscope in Hindi 5 फरवरी 2025 का राशिफल | 5th February… Read More
Thoughts of the day-Tuesday-short inspirational quotes-positive-vibes-hindi दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम देती है, कोशिशों… Read More
Astrology-4th February 2025 horoscope-zodiac signs-daily horoscope 4 फरवरी 2025 का राशिफल:जानिए कैसा होगा आज आपका… Read More
Thoughts of the day-Monday-short inspirational quotes-positive-vibes-today ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं हम वो… Read More
Astrology-3rd February 2025 horoscope-today-zodiac-signs 3 फरवरी 2025 का राशिफल:जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,सोमवार मेष… Read More