11 अक्टूबर राशिफल – जानियें आज का आपका Horoscope

100
Rashifal in Hindi Horoscope 7th May 2024 Bhavishyfal,
7 मई 2024 राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार 

Rashifal in Hindi Horoscope  11th October 2023 Bhavishyfal, राशिफल, आज का राशिफल, rashi bhavishya, Aaj ka Rashifal in Hindi, Astrology Today, Today Rashifal, Astrology today in hindi, horoscope today in hindi, Rashifal,today horoscope, daily rashifal, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal,dainik rashifal, rashifal 2023, aaj ka rashifal, astros age

11 अक्टूबर 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज आप काले कपडे पहने से परहेज करे। आपके लिए आज का दिन बहुत कुछ कहता है समय थोडा विपरीत जरुर है लेकिन आज अगर आप थोडा सा सावधान होकर के काम करे तो हानि से तो बचेगे ही साथ ही लाभ की स्थातिया भी पैदा कर सकते है।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आपका आजका दिन मिश्र फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। आज आप चिंता से घिरे रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा। परिवार में भी मतभेद रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आप सभी कार्यों में अनुकूलता का अनुभव करेंगे।
Rashifal in Hindi Horoscope  11th October 2023 Bhavishyfal

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज आप अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आज आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज पदोन्नति होगी। सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। सामाजिक दृष्टिकोण से आपका मान-सम्मान बढे़गा। आपको शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा। व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी।
Rashifal in Hindi Horoscope  11th October 2023 Bhavishyfal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। साहित्यिक रुचि बढ़ेगी। आय-व्यय बराबर रहेंगे। सुसंगति से लाभ होगा। अनावश्यक कार्यों से दूर रहें।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज व्यापार अच्छा चलेगा। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें। धर्म में रुचि बढ़ेगी। सुसंगति से लाभ होगा। कार्य का विस्तार हो सकेगा। आज काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे।
Rashifal in Hindi Horoscope  11th October 2023 Bhavishyfal

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज के दिन आपके लिए खुशियों की नयी सौगात लेकर आया है l आज आप कोई काम शुरू करने से पहले शनि भगवान को याद कर ले आपकी जिंदगी में अच्छे परिवर्तन की शुरुआत हो जायेंगी l कहते है अंत भला तो सभ भला l यह कहावत आप पर एकदम फिट बैठती है l शुरुआत में जो कोई भी परेशानी आपके काम में आई हो अब उनका सुखद अंत होने को है l 

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

सुबह से ही  खुशखबरी मिलने का सिलसिला चलेगा l पहले घर वाले फिर बाहर वाले यार दोस्त सभी लोग आज आपको मान सम्मान देंगे l ऐसे भी आपकी इज्जत समाज में है पर आज उसमे काफी इजाफा होगा l दुश्मन आज पस्त होंगे l अगर किसी जातक के कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है l 

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज आपको थोड़ी परेशानियों का सामना हो सकता है l कुछ अपने ही परायों जैसा व्यवहार करेंगे l सुबह से ही थोड़ी परेशानियों का सामना करना होगा l पर दोपहर बाद समय थोड़ा अच्छा है l आज आप शनि भगवान की पूजा करें l आपका मंगल होगा l 
Rashifal in Hindi Horoscope  11th October 2023 Bhavishyfal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here