Thursday-Thoughtoftheday-suprabhat-GM-Inspirational-Motivational-Quotes-in-hindi Sai Suvichar
झूठ और बईमानी का कार्य करके
एक इंसान दूसरें इंसान को
धोखा दे सकता है…
न्याय करने वाले ईश्वर को नहीं
Thoughts In Hindi – पैसा ही बन गया है जग का खुदा , जो अपनों को ही कर रहा है अपनों से जुदा
पैसा ही बन गया है जग का खुदा
जो अपनों को ही कर रहा है अपनों से जुदा
Thoughts in Hindi: अच्छे रिश्तों में मतभेद होते हैं लेकिन आपस में समझ भी होती है
अच्छे रिश्तों में मतभेद होते हैं लेकिन आपस में समझ भी होती है
जब हम छोटी-छोटी बातों पर गौर करने लगते हैं,
तब हमारी समझ बेहतर होती चली जाती है
Thoughts in hindi: कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते, कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं
कभी-कभी वे हीं लोग हमें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं,
जो लोग हमें सबसे ज्यादा समझते हैं.
क्योंकि वे हमें समझते तो हैं,
लेकिन हमारी बिल्कुल परवाह नहीं करते
Suvichar in Hindi:उन रिश्तों की बात कुछ और होती है जो निभाते हैं दिखाते नहीं है…
खुद को समझना भी कई बार बहुत कठिन हो जाता है
कुछ लोग हमारे मन की बात समझते हैं,
लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं करते.
ऐसे लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए
Thoughts in hindi:जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं
किसी पर कुछ भी न्योछावर करने से पहले यह जाँच लीजिए,
कि वह व्यक्ति सही है या नहीं.
वरना आपके त्याग का कोई महत्व नहीं रह जाएगा
Thoughts in Hindi:कोई भी काम हमें करने से पहले मुश्किल ही लगता है
Thursday-Thoughtoftheday-suprabhat-GM-Inspirational-Motivational-Quotes-in-hindi Sai Suvichar