Friday-Thoughts-in-hindi-Saturday-Sunday-status-Motivational-quotes-in-hindi
जिंदगी का सफ़र भी कितना अजीब है
बिना कुछ लिए आते है…
हर चीज के लिए लड़ते है,
और अंत में सबकुछ छोड़कर चले जाते है.
साथ के लिए स्वार्थ को छोड़ दीजियें पर स्वार्थ के लिए साथ को मत छोडियें
साथ के लिए स्वार्थ को छोड़ दीजियें
पर
स्वार्थ के लिए साथ को मत छोडियें
Thoughts in Hindi:शुरुआत भले ही छोटी हो, लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए
शुरुआत भले ही छोटी हो,
लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए
Thoughts in hindi: समस्या हो या सफलता, ये सब हमारे ही कर्मों का परिणाम है
जो बीत गया है उसके लिए रोना नहीं चाहिए,
हो कोई खास तो उसे खोना नहीं चाहिए,
अंधेरों में ही चमकते हैं सितारे,
हालातों का रोना रोना नहीं चाहिए।
Thoughts in hindi:जो आपके सपनों का मूल्य न समझता हो,उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है
शुरुआत बदल नहीं सकते लेकिन
अंत बदलने के लिए कुछ नया शुरू कर सकते हैं
Thoughts in Hindi:अकेलेपन में कभी टूटते है,कभी बिखरते है,लेकिन तभी निखरते है
मुझे कमजोर
मत बनाओं तुम
उड़ान भर सकती हूं मैं
हौसला है मेरे अंदर अब भी
खड़ी हो सकती हूं मैं।
Thoughts in hindi:सलाह के सौ शब्दों की अपेक्षा,अनुभव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है
जिस रिश्ते का भविष्य अच्छा न हो उसे छोड़ दो,
यह जिंदगी की नई शुरुआत के लिए जरूरी होता है
Thoughts in hindi:अगर अपने लक्ष्य तक पहुँचना चाहते हो तो गलती से भी अपनी उम्मीद मत हारना
उत्साह, हौसला और
प्रयास मेरे पास है,
माना मंजिल काफी दूर है
पर अभी ये नई शुरूआत है.
Friday-Thoughts-in-hindi-Saturday-Sunday-status-Motivational-quotes-in-hindi