Hanuman Jayanti Thoughts In Hindi
हनुमानजी का रूप यही सीख देता है कि
बलवान या बड़ा होना सबकुछ नहीं होता
बल्कि विनम्र बनकर ही हम
अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे
संस्कार की कोई पहचान नहीं होती
वो इंसान की वाणी, बर्ताव
और विचारों से ही पहचाने जाते है
Thoughts in Hindi: ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं, और अनुभव से अर्थ
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ
उम्र बढ़ने से मुस्कुराहट नही रुकती लेकिन
मुस्कुराहट रुकने से उम्र जल्दी बढ़ती है।
उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं ।
जिस उम्र में जो करने का मन हो, वह उसी उम्र में कर लेना चाहिए ।
वरना जिंदगी में काश बढ़ जाते हैं ।
एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी गलतियाँ कम कर देता है ।
अनुभव कहता है, किसी इंसान पर पूरा भरोसा करके देखिए।
वही इंसान आपको किसी पर भरोसा न करने का सबक दे कर जाएगा।
Thoughts in Hindi:छाते और दिमाग़ की उपयोगिता तभी है,जब दोनों खुले हों…
Hanuman Jayanti Thoughts In Hindi