Wednesday Suvichar-भीड़ उनको ही पसंद करती है,जो उनके जैसे हैं किसी अनूठे को नहीं

69
Wednesday-Suvichar-Thoughts-in-hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi
मोटिवेशन थॉट्स हिंदी

Wednesday-Suvichar-Thoughts-in-hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi

 

भीड़ उनको ही पसंद करती है,

जो उनके जैसे हैं किसी अनूठे को नहीं।

Thoughts in Hindi:हर वो कामयाबी हार है,जिसका मकसद किसी को नीचा दिखाना है

 

किस्मत भी क्या खेल दिखाती हैं,

जब ज़रूरत होती है अपनो की,

तब अकेलेपन की रात में जगाती है।

प्यार भी उनसे मांगो जिनसे,

बा-इज्ज़त होकर मिल सको,
बे-इज़्ज़त होकर नही।
Thoughts in hindi:मुझे हिम्मत से हारना पसंद हैं लेकिन हिम्मत हारना

बेटी बनकर आए तो क्या फर्क पढ़ता है,

क्यों न कुछ ऐसा कर जाए की दुनिया,

हमें बेटा मानने पर मजबूर हो जाए।

Thoughts in hindi: ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है, लेकिन हाँ, उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना

 

 

अहंकार में अँधे इन्सान को
न तो अपनी गलतियाँ दिखती है और
न ही दूसरे इंसानों में अच्छी बातें !!

Thoughts in Hindi: आज बदनाम भी वही लोग कर रहे है,जो कल हमारे नाम से खुद की पहचान करवाते थे 

 

 

भय हमेशा भविष्य के लिए होता है,

भय कभी वर्तमान में नहीं होता।

 

Thoughts in Hindi: समय, विश्वास और सम्मान यह ऐसे पक्षी है,जो उड़ जाये तो वापस नही आते

 

 

 

Wednesday-Suvichar-Thoughts-in-hindi-Motivational-Quotes-in-Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here