Sunday Thoughts – गिले शिकवे का भी कोई अंत नहीं साहब 

78
Status-in-hindi-Sunday-thoughts-suprabhat-suvichar-good-morning-images-motivational-quotes-in-hindi, gile shikve ka bhi koi ant nahi sahab
gile shikve ka bhi koi ant nahi sahab..

Status-in-hindi-Sunday-thoughts-suprabhat-suvichar-good-morning-images-motivational-quotes-in-hindi

गिले शिकवे का भी कोई अंत नहीं साहब 

पत्थरों को शिकायत है कि

पानी के मार से टूट रहे है हम और 

पानी को शिकायत है कि 

पत्थर हमें खुलकर बहवे नहीं देते 

Thoughts in Hindi: न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए

न बनाओ अपने सफ़र को

किसी कश्ती का मोहताज

चलो इस शान से की

तूफान भी रुक जाए

Thoughts in Hindi:बिना कुछ किये पछताने से बेहतर है,कोशिश करके असफल हो जाना

जीत की तैयारी इतनी शांति से करो।

तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी। – अज्ञात

Thoughts in Hindi:किसी के आगे इतना मत झुको की लोग गिरा हुआ समझने लगे

हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !

Thoughts in Hindi: स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है

बार-बार असफल होने पर भी अपना उत्साह ना खोना,

और प्रयास करते रहना ही सफलता है। – विंस्टन चर्चिल

Thoughts in Hindi: जो गिरने से डरते है वो कभी उड़ान नहीं भर सकते

न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है ।

thoughts – दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते है, जो जैसे लगते है, वैसे होते है… 

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।

Thoughts in Hindi:हर बात ख़ामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराजगी का

Thoughts-in-hindi-Sunday-thoughts-suprabhat-suvichar-good-morning-images-motivational-quotes-in-hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here