Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-Motivational-quotes-in-hindi-good-morning-images
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।
मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबोने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब मैं तैरना सीख गया।
बिना एहसास के जिंदा इंसान का भी क्या वजूद,
जो तुम्हें सच में चाहेगा वह तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
जिंदगी में सब लोग रिश्तेदार या दोस्त बन कर नहीं आते,
कुछ लोग सबक बन कर भी आते हैं।
Thoughts-in-hindi:एक दिन सब का हिसाब है, ज़िंदगी कर्मों से लिखी किताब है
सच कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती,
नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती,
जो बढ़ते हैं जमाने में अपने मजबूत इरादों के बल,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरूरत नहीं होती।
Thoughts in Hindi:अगर सिर झुकाते-झुकाते इज़्ज़त पर आ जाए तो सिर झुकाना छोड़ देना चाहिए
यदि जिंदगी में लोकप्रिय होना है तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का,
इसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
Thoughts-in-hindi:अपने को ऐसा बनाओ कि कोई तुम्हें छोड़ दे किंतु भूल ना सके
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-Motivational-quotes-in-hindi-good-morning-images