Thoughts in Hindi: ज्ञानी हमेशा खतरों से दूरी बनाकर रखते है,लेकिन अज्ञानी उन्हें समझ ही नहीं पाते

274
Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi-Positive-thoughts
प्रेरणादायक विचार

Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi-Positive-thoughts

 

ज्ञानी हमेशा खतरों से दूरी बनाकर रखते है,

लेकिन अज्ञानी उन्हें समझ ही नहीं पाते।

 

 

 

 

 

 

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,

क्योंकि लोग तसल्ली देते है साथ नहीं।

 

 

 

 

 

ज्यादा मीठे और चापलूसी करने वाले लोगों से सावधान रहना,

क्योंकि तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदी बहती है।

 

 

 

 

 

जिंदगी में ऐसे इन्सान पर कभी जुल्म मत करना,

जिसके पास पुकारने के लिए परमात्मा के लिए अलावा कोई न हो।

 

 

Thoughts In Hindi – उनके साथ जरुर रहो जिनकी तबियत ख़राब है, पर उनका साथ छोड़ दो जिनकी नियत ख़राब है… 

 

 

 

 

जिनके पास अपने परिवार के लिए समय होता है,

वो जिंदगी में हारी हुई बाजी भी जीत जाता है।

 

 

Thoughts-in-hindi: मंजिल मिलना तय हैं,अगर आप खुद से झूठे वादे नहीं करते हैं।

 

 

 

 

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता वक्त कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

 

Thoughts-जमीर बचा कर रखों जनाब,

 

 

 

Thoughts-in-hindi-Saturday-suvichar-motivational-quotes-in-hindi-Positive-thoughts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here